ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर विनर एक्ट्रेस से भारत आए इस पॉप सिंगर समेत इन सेलेब्स ने मेट गाला में किया डेब्यू - Meta Gala debut - META GALA DEBUT

Met Gala 2024 Debut Star : 96वें ऑस्कर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जीतने वाली इस एक्ट्रेस और भारत आकर शाहरुख खान के घर पार्टी करने वाले इस विदेशी सिंगर ने मेट गाला में पहली बार कदम रखा है. आइए जानते हैं मेट गाला 2024 से किस-किस स्टार्स ने डेब्यू किया है.

Met Gala 2024  Debuts
मेट गाला 2024 (AP- IMAGE)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 4:41 PM IST

Updated : May 7, 2024, 5:26 PM IST

हैदराबाद : मेट गाला 2024 दुनिया का सबसे बड़ा अजीबो-गरीब फैशन इवेंट है. यह इवेंट हर साल न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित होता है. मेट गाला जितना मशहूर है, उतना ही मजेदार भी है. मेट गाला में दुनियाभर के फैशन डिजाइनर्स को अपनी अतरंगी कलाकारी दिखाने का मौका मिलता है. अभिनय की दुनिया के कई कलाकारों का इस इवेंट में आने का सपना होता है. वहीं, हर साल कई स्टार्स इस इवेंट में अपना डेब्यू करते हैं. इस साल ऑस्कर विनर और भारत आए इस सिंगर ने मेट गाला में अपना डेब्यू किया है.

Met Gala 2024  Debuts
टायला (AP- IMAGE)

टायला

साउथ अफ्रीकन ऐफ्रोबीट्स सिंगर टायला का साल 2023 में सॉन्ग वॉटर काफी चर्चित रहा. वहीं, इस गाने को बेस्ट अफ्रीकन म्यूजिक परफॉर्मेंस का ग्रैमी अवार्ड 2024 मिला था. वहीं, टायला को मेट गाला में मौका मिला.

Met Gala 2024  Debuts
मलीह जोई मून (AP- IMAGE)

मलीह जोई मून

अमेरिकन टीवी सीरीज हैल्स किचन फेम एक्ट्रेस मलीह जोई मून ने इस साल अपना मेट गाला में डेब्यू किया है. यहां उन्हें ब्राइट फ्लोरल कोलिना स्ट्रेडा गाउन में देखा गया है.

Met Gala 2024  Debuts
कोल एस्कोला (AP- IMAGE)

कोल एस्कोला

मैरी टॉड लिंकन की कहानी पर बेस्ड डार्क कॉमेडी शो 'ओ मैरी' स्टार कोल एस्कोला ने पहली बार मेट गाला की खूबसूरत परिधानों की गली में कदम रखा है. यहां एक्ट्रेस ने थॉम ब्राउनी का खूबसूरत व्हाइट कॉस्ट्यूम पहना और डॉग शेप फ्लावर बुके हाथ में लेते दिखाई दिए.

Met Gala 2024  Debuts
आयो एडेबिरी (AP- IMAGE)

आयो एडेबिरी

एम्मी, गोल्डन ग्लोब और दो SAG अवार्ड विनर एक्ट्रेस आयो एडेबिरी ने मेट गाला में डेब्यू कर लिया है. उन्हें हुलु शो द बेयर से जाना जाता है. यहां एक्ट्रेस ने कास्केडिंग फ्लोरल लोएवे ड्रेस पहनी.

Met Gala 2024  Debuts
रो एलेजांद्रो (AP- IMAGE)

रो एलेजांद्रो

रो एलेजांद्रो वर्ल्ड फेमस लेटिन रेगेटन आर्टिस्ट हैं, जो कि एक बड़े फैशन लवर भी हैं. 31 साल के रो ने मेट गाला में लूडोविक डे सैंट सेर्निन के कॉस्ट्यूम में डेब्यू किया.

उमर अपोलो

ग्रैमी नॉमिनेटेड आर्टिस्ट उमर अपोलो को भी इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला. उमर एक फेशनेबल कलाकार हैं.

Met Gala 2024  Debuts
निकोलस गैलिट्जिन (AP- IMAGE)

निकोलस गैलिट्जिन

हिट हॉलीवुड फिल्में एने हैथवे और द आईडिया ऑफ यू फेम स्टार निकोल की इन दिनों खूब डिमांड है. मैरी एंड जियार्ज और रेड, व्हाइट एंड रॉयल ब्लू की सक्सेस का इन्जॉय कर रहे निकोलस ने भी अपना मेट गाला डेब्यू कर लिया है.

Met Gala 2024  Debuts
माइक फीस्ट (AP- IMAGE)

माइक फीस्ट

हाल ही में रिलीज हुई जेंडाया स्टारर फिल्म चैंलेंजर्स में दिख रह एक्टर माइक फीस्ट ने इस साल अपना मेट गाला डेब्यू किया है.

Met Gala 2024  Debuts
करोल जी (AP- IMAGE)

करोल जी

लेटिन सुपरस्टार सिंगर करोल जी इन दिनों अपनी हालिया म्यूजिक एल्बम से चर्चा में हैं और वर्ल्ड टूर का मजा भी ले रही हैं. वहीं, मेट गाला में पहली बार करोल जी देखा गया है. यहां सिंगर ने प्रोसथेटिक एल्फ ईयर्स और हल्के कपड़े की ड्रेस पहनी, जिसे मार्क जैकब ने तैयार किया है.

Met Gala 2024  Debuts
विजडम काय (AP- IMAGE)

विजडम काय

फैशन इन्फ्लुएंसर विजडम काय एक टॉप कंटेंट क्रिएटर हैं. उनकी पॉपुलैरिटी के चलते उन्हें मेट गाला 2024 में रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला है. यहां विजडम ने बोल्ड रेड ट्रेंच कोट को बंर्ट के साथ पहनला है, जिसे रॉबर्ट वुन बनाया है.

Met Gala 2024  Debuts
स्ट्रे किड्स (AP- IMAGE)

स्ट्रे किड्स

के-पॉप ग्रुप स्ट्रे किड्स ने मेट गाला में डेब्यू कर इतिहास रच दिया है. स्ट्रे किड्स पहला ऐसा के-पॉप ग्रुप है, जो मेट गाला के रेड कार्पेट तक पहुंचा है. इस ग्रुप के सभी आठों मेंबर ने टॉमी हिल्फिगर के कॉस्ट्यूम को पहना है.

Met Gala 2024  Debuts
टेलर रसेल (AP- IMAGE)

टेलर रसेल

बोन्स एंड ऑल फेम टेलर रसैल लोएवे ब्रांड की ग्लोबल एंबेसडर हैं. ऐसे में इस हसीना को मेटा गाला 2024 में पहली बार अपनी खूबसूरती दिखाने का मौका मिला है.

Met Gala 2024  Debuts
दा वाइन जॉय रैंडोल्फ (AP- IMAGE)

दा वाइन जॉय रैंडोल्फ

ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब और बाफ्टा विनर एक्ट्रेस दा वाइन जॉय रैंडोल्फ पहली बार मेट गाला पहुंची हैं. एक्ट्रेस को बीते 96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 में फिल्म होल्डवर्स के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड मिला था.

Met Gala 2024  Debuts
पॉप सिंगर लोफी (AP- IMAGE)

पॉप सिंगर लोफी

जैज़ पॉप सिंगर लोफी सॉन्ग 'फ्रॉम द स्टार्ट' इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. सोशल मीडिया यह गाना खूब पॉपुलर है. वहीं, लौफी ने इंडियन फैशन डिजाइनर प्रबल गुरंग की ड्रेस में कहर ढाया है.

Met Gala 2024  Debuts
पामेला एंडरसन (AP- IMAGE)

पामेला एंडरसन

56 साल की कनाडियन- अमेरिकन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन को अब जाकर मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला है. वहीं, इवेंट के दौरान एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा है कि इस इवेंट में शामिल होकर वह बेहद खुश हैं.

Met Gala 2024  Debuts
एड शिरीन (AP- IMAGE)

एड शिरीन

इंग्लिश पॉप सिंगर और बीते महीने भारत आकर पार्टी करने वाले एड शिरीन ने अपना मेट गाला डेब्यू कर लिया है. शिरीन का भारत में जोरदार स्वागत हुआ था और शाहरुख खान ने सिंगर को घर बुलाकर डिनर कराया था.

Met Gala 2024  Debuts
राये (AP- IMAGE)

राये

ब्रिटिश सिंगर और सॉन्ग राइटर राये ने बीते साल म्यूजिक अवार्ड इवेंट ब्रिट (BRITs) में रिकॉर्ड ब्रेकिंग नॉमिनेशन लेकर बड़ा इतिहास रचा था. राये पहली बार मेट गाला अपना जलवा दिखाती नजर आई हैं. यहां सिंगर ने फेंडी गाउन में महफिल लूटी.

हैदराबाद : मेट गाला 2024 दुनिया का सबसे बड़ा अजीबो-गरीब फैशन इवेंट है. यह इवेंट हर साल न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित होता है. मेट गाला जितना मशहूर है, उतना ही मजेदार भी है. मेट गाला में दुनियाभर के फैशन डिजाइनर्स को अपनी अतरंगी कलाकारी दिखाने का मौका मिलता है. अभिनय की दुनिया के कई कलाकारों का इस इवेंट में आने का सपना होता है. वहीं, हर साल कई स्टार्स इस इवेंट में अपना डेब्यू करते हैं. इस साल ऑस्कर विनर और भारत आए इस सिंगर ने मेट गाला में अपना डेब्यू किया है.

Met Gala 2024  Debuts
टायला (AP- IMAGE)

टायला

साउथ अफ्रीकन ऐफ्रोबीट्स सिंगर टायला का साल 2023 में सॉन्ग वॉटर काफी चर्चित रहा. वहीं, इस गाने को बेस्ट अफ्रीकन म्यूजिक परफॉर्मेंस का ग्रैमी अवार्ड 2024 मिला था. वहीं, टायला को मेट गाला में मौका मिला.

Met Gala 2024  Debuts
मलीह जोई मून (AP- IMAGE)

मलीह जोई मून

अमेरिकन टीवी सीरीज हैल्स किचन फेम एक्ट्रेस मलीह जोई मून ने इस साल अपना मेट गाला में डेब्यू किया है. यहां उन्हें ब्राइट फ्लोरल कोलिना स्ट्रेडा गाउन में देखा गया है.

Met Gala 2024  Debuts
कोल एस्कोला (AP- IMAGE)

कोल एस्कोला

मैरी टॉड लिंकन की कहानी पर बेस्ड डार्क कॉमेडी शो 'ओ मैरी' स्टार कोल एस्कोला ने पहली बार मेट गाला की खूबसूरत परिधानों की गली में कदम रखा है. यहां एक्ट्रेस ने थॉम ब्राउनी का खूबसूरत व्हाइट कॉस्ट्यूम पहना और डॉग शेप फ्लावर बुके हाथ में लेते दिखाई दिए.

Met Gala 2024  Debuts
आयो एडेबिरी (AP- IMAGE)

आयो एडेबिरी

एम्मी, गोल्डन ग्लोब और दो SAG अवार्ड विनर एक्ट्रेस आयो एडेबिरी ने मेट गाला में डेब्यू कर लिया है. उन्हें हुलु शो द बेयर से जाना जाता है. यहां एक्ट्रेस ने कास्केडिंग फ्लोरल लोएवे ड्रेस पहनी.

Met Gala 2024  Debuts
रो एलेजांद्रो (AP- IMAGE)

रो एलेजांद्रो

रो एलेजांद्रो वर्ल्ड फेमस लेटिन रेगेटन आर्टिस्ट हैं, जो कि एक बड़े फैशन लवर भी हैं. 31 साल के रो ने मेट गाला में लूडोविक डे सैंट सेर्निन के कॉस्ट्यूम में डेब्यू किया.

उमर अपोलो

ग्रैमी नॉमिनेटेड आर्टिस्ट उमर अपोलो को भी इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला. उमर एक फेशनेबल कलाकार हैं.

Met Gala 2024  Debuts
निकोलस गैलिट्जिन (AP- IMAGE)

निकोलस गैलिट्जिन

हिट हॉलीवुड फिल्में एने हैथवे और द आईडिया ऑफ यू फेम स्टार निकोल की इन दिनों खूब डिमांड है. मैरी एंड जियार्ज और रेड, व्हाइट एंड रॉयल ब्लू की सक्सेस का इन्जॉय कर रहे निकोलस ने भी अपना मेट गाला डेब्यू कर लिया है.

Met Gala 2024  Debuts
माइक फीस्ट (AP- IMAGE)

माइक फीस्ट

हाल ही में रिलीज हुई जेंडाया स्टारर फिल्म चैंलेंजर्स में दिख रह एक्टर माइक फीस्ट ने इस साल अपना मेट गाला डेब्यू किया है.

Met Gala 2024  Debuts
करोल जी (AP- IMAGE)

करोल जी

लेटिन सुपरस्टार सिंगर करोल जी इन दिनों अपनी हालिया म्यूजिक एल्बम से चर्चा में हैं और वर्ल्ड टूर का मजा भी ले रही हैं. वहीं, मेट गाला में पहली बार करोल जी देखा गया है. यहां सिंगर ने प्रोसथेटिक एल्फ ईयर्स और हल्के कपड़े की ड्रेस पहनी, जिसे मार्क जैकब ने तैयार किया है.

Met Gala 2024  Debuts
विजडम काय (AP- IMAGE)

विजडम काय

फैशन इन्फ्लुएंसर विजडम काय एक टॉप कंटेंट क्रिएटर हैं. उनकी पॉपुलैरिटी के चलते उन्हें मेट गाला 2024 में रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला है. यहां विजडम ने बोल्ड रेड ट्रेंच कोट को बंर्ट के साथ पहनला है, जिसे रॉबर्ट वुन बनाया है.

Met Gala 2024  Debuts
स्ट्रे किड्स (AP- IMAGE)

स्ट्रे किड्स

के-पॉप ग्रुप स्ट्रे किड्स ने मेट गाला में डेब्यू कर इतिहास रच दिया है. स्ट्रे किड्स पहला ऐसा के-पॉप ग्रुप है, जो मेट गाला के रेड कार्पेट तक पहुंचा है. इस ग्रुप के सभी आठों मेंबर ने टॉमी हिल्फिगर के कॉस्ट्यूम को पहना है.

Met Gala 2024  Debuts
टेलर रसेल (AP- IMAGE)

टेलर रसेल

बोन्स एंड ऑल फेम टेलर रसैल लोएवे ब्रांड की ग्लोबल एंबेसडर हैं. ऐसे में इस हसीना को मेटा गाला 2024 में पहली बार अपनी खूबसूरती दिखाने का मौका मिला है.

Met Gala 2024  Debuts
दा वाइन जॉय रैंडोल्फ (AP- IMAGE)

दा वाइन जॉय रैंडोल्फ

ऑस्कर, गोल्डन ग्लोब और बाफ्टा विनर एक्ट्रेस दा वाइन जॉय रैंडोल्फ पहली बार मेट गाला पहुंची हैं. एक्ट्रेस को बीते 96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 में फिल्म होल्डवर्स के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड मिला था.

Met Gala 2024  Debuts
पॉप सिंगर लोफी (AP- IMAGE)

पॉप सिंगर लोफी

जैज़ पॉप सिंगर लोफी सॉन्ग 'फ्रॉम द स्टार्ट' इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. सोशल मीडिया यह गाना खूब पॉपुलर है. वहीं, लौफी ने इंडियन फैशन डिजाइनर प्रबल गुरंग की ड्रेस में कहर ढाया है.

Met Gala 2024  Debuts
पामेला एंडरसन (AP- IMAGE)

पामेला एंडरसन

56 साल की कनाडियन- अमेरिकन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन को अब जाकर मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला है. वहीं, इवेंट के दौरान एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा है कि इस इवेंट में शामिल होकर वह बेहद खुश हैं.

Met Gala 2024  Debuts
एड शिरीन (AP- IMAGE)

एड शिरीन

इंग्लिश पॉप सिंगर और बीते महीने भारत आकर पार्टी करने वाले एड शिरीन ने अपना मेट गाला डेब्यू कर लिया है. शिरीन का भारत में जोरदार स्वागत हुआ था और शाहरुख खान ने सिंगर को घर बुलाकर डिनर कराया था.

Met Gala 2024  Debuts
राये (AP- IMAGE)

राये

ब्रिटिश सिंगर और सॉन्ग राइटर राये ने बीते साल म्यूजिक अवार्ड इवेंट ब्रिट (BRITs) में रिकॉर्ड ब्रेकिंग नॉमिनेशन लेकर बड़ा इतिहास रचा था. राये पहली बार मेट गाला अपना जलवा दिखाती नजर आई हैं. यहां सिंगर ने फेंडी गाउन में महफिल लूटी.

Last Updated : May 7, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.