ETV Bharat / entertainment

Oscars 2024 : किसे मिला बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवार्ड, जानें कौन बना बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस

Oscars 2024 : ऑस्कर अवार्ड 2024 की इस खास स्टोरी में जाने किसे मिला बेस्ट फिल्म और डायरेक्टर का ऑस्कर अवार्ड, कौन बने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस.

Oscars 2024
Oscars 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 8:38 AM IST

लॉस एंजिलेस: ऑस्कर अवार्ड 2024 का शानदार समापन हो चुका है. इस बार ऑस्कर में 23 कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड बांटे गए. इस बार सबसे ज्यादा ओपेनहाइमर ने ऑस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया है. ओपेहनमाइमर ऑस्कर 2024 में कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी और फिल्म ने कुल 7 कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है. ऑस्कर की इस खास स्टोरी में हम आपको बताएंगे बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस

Oscars 2024
बेस्ट डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन

बेस्ट डायरेक्टर

फिल्म ओपेनहाइमर के लिए क्रिस्टोफर नोलन को उनका पहला ऑस्कर मिला है. हॉलीवुड में लंबे समय से काम कर रहे क्रिस्टोफर को द डार्क नाइट और डंकर्क जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. कई हिट देने के बाद क्रिस्टोफर का आज ऑस्कर का सपना पूरा हो गया है.

Oscars 2024
बेस्ट एक्टर किलियन मर्फी

बेस्ट एक्टर

वहीं, ऑस्कर में बेस्ट एक्टर की रेस में किलियन मर्फी ने बाजी मार ली है. किलियन मर्फी पहले ऐसे आयरिश मैन एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्कर जीता है. इस रेस में उन्होंने माइस्ट्रो को ब्रैडली कपूर, रस्टिन के कोलमैन डोमिंगो, द होल्डओवर्स के पॉल जियामटी और अमेरिकन फिक्शन के जेफ्री राइट को मात दी है.

Oscars 2024
बेस्ट एक्ट्रेस एम्मा स्टोन

बेस्ट एक्ट्रेस

इधर, ऑस्कर में दूसरे सबसे ज्यादा 4 अवार्ड जीतने वाली फिल्म पुअर थिंग्स की लीड एक्ट्रेस एम्मा स्टोन ने दूसरी बार ऑस्कर अवार्ड जीता है. एक्ट्रेस ने इस रेस में न्याद की एनेट बेनिंग, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून की लिली ग्लेडस्टॉन, एनाटॉमी ऑफ ए हॉल की सैंद्रा हुलैर, माइस्ट्रो की कैरे मुलिंगन को मात दी है.

बेस्ट फिल्म

वहीं, ऑस्कर में इस बार 10 फिल्मों को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिशनेशन मिला था. इसमें ओपेनहाइमर के अलावा अमेरिकन फिक्शन, द होल्डओवर्स, पास्ट लाइफ, द किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, पुअर थिंग्स, एनाटॉमी ऑफ ए फॉल, द जो ऑफ इंस्टेरेस्ट, बार्बी और माइस्ट्रो शामिल थी.

ये भी पढ़ें : Oscars 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने ऑस्कर में मारी बाजी, जाने किसे-कितने मिले अवार्ड


लॉस एंजिलेस: ऑस्कर अवार्ड 2024 का शानदार समापन हो चुका है. इस बार ऑस्कर में 23 कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड बांटे गए. इस बार सबसे ज्यादा ओपेनहाइमर ने ऑस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया है. ओपेहनमाइमर ऑस्कर 2024 में कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी और फिल्म ने कुल 7 कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है. ऑस्कर की इस खास स्टोरी में हम आपको बताएंगे बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस

Oscars 2024
बेस्ट डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन

बेस्ट डायरेक्टर

फिल्म ओपेनहाइमर के लिए क्रिस्टोफर नोलन को उनका पहला ऑस्कर मिला है. हॉलीवुड में लंबे समय से काम कर रहे क्रिस्टोफर को द डार्क नाइट और डंकर्क जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. कई हिट देने के बाद क्रिस्टोफर का आज ऑस्कर का सपना पूरा हो गया है.

Oscars 2024
बेस्ट एक्टर किलियन मर्फी

बेस्ट एक्टर

वहीं, ऑस्कर में बेस्ट एक्टर की रेस में किलियन मर्फी ने बाजी मार ली है. किलियन मर्फी पहले ऐसे आयरिश मैन एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्कर जीता है. इस रेस में उन्होंने माइस्ट्रो को ब्रैडली कपूर, रस्टिन के कोलमैन डोमिंगो, द होल्डओवर्स के पॉल जियामटी और अमेरिकन फिक्शन के जेफ्री राइट को मात दी है.

Oscars 2024
बेस्ट एक्ट्रेस एम्मा स्टोन

बेस्ट एक्ट्रेस

इधर, ऑस्कर में दूसरे सबसे ज्यादा 4 अवार्ड जीतने वाली फिल्म पुअर थिंग्स की लीड एक्ट्रेस एम्मा स्टोन ने दूसरी बार ऑस्कर अवार्ड जीता है. एक्ट्रेस ने इस रेस में न्याद की एनेट बेनिंग, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून की लिली ग्लेडस्टॉन, एनाटॉमी ऑफ ए हॉल की सैंद्रा हुलैर, माइस्ट्रो की कैरे मुलिंगन को मात दी है.

बेस्ट फिल्म

वहीं, ऑस्कर में इस बार 10 फिल्मों को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिशनेशन मिला था. इसमें ओपेनहाइमर के अलावा अमेरिकन फिक्शन, द होल्डओवर्स, पास्ट लाइफ, द किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, पुअर थिंग्स, एनाटॉमी ऑफ ए फॉल, द जो ऑफ इंस्टेरेस्ट, बार्बी और माइस्ट्रो शामिल थी.

ये भी पढ़ें : Oscars 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने ऑस्कर में मारी बाजी, जाने किसे-कितने मिले अवार्ड


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.