लॉस एंजिलेस: ऑस्कर अवार्ड 2024 का शानदार समापन हो चुका है. इस बार ऑस्कर में 23 कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड बांटे गए. इस बार सबसे ज्यादा ओपेनहाइमर ने ऑस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया है. ओपेहनमाइमर ऑस्कर 2024 में कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी और फिल्म ने कुल 7 कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है. ऑस्कर की इस खास स्टोरी में हम आपको बताएंगे बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस
बेस्ट डायरेक्टर
फिल्म ओपेनहाइमर के लिए क्रिस्टोफर नोलन को उनका पहला ऑस्कर मिला है. हॉलीवुड में लंबे समय से काम कर रहे क्रिस्टोफर को द डार्क नाइट और डंकर्क जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. कई हिट देने के बाद क्रिस्टोफर का आज ऑस्कर का सपना पूरा हो गया है.
बेस्ट एक्टर
वहीं, ऑस्कर में बेस्ट एक्टर की रेस में किलियन मर्फी ने बाजी मार ली है. किलियन मर्फी पहले ऐसे आयरिश मैन एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्कर जीता है. इस रेस में उन्होंने माइस्ट्रो को ब्रैडली कपूर, रस्टिन के कोलमैन डोमिंगो, द होल्डओवर्स के पॉल जियामटी और अमेरिकन फिक्शन के जेफ्री राइट को मात दी है.
बेस्ट एक्ट्रेस
इधर, ऑस्कर में दूसरे सबसे ज्यादा 4 अवार्ड जीतने वाली फिल्म पुअर थिंग्स की लीड एक्ट्रेस एम्मा स्टोन ने दूसरी बार ऑस्कर अवार्ड जीता है. एक्ट्रेस ने इस रेस में न्याद की एनेट बेनिंग, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून की लिली ग्लेडस्टॉन, एनाटॉमी ऑफ ए हॉल की सैंद्रा हुलैर, माइस्ट्रो की कैरे मुलिंगन को मात दी है.
बेस्ट फिल्म
वहीं, ऑस्कर में इस बार 10 फिल्मों को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिशनेशन मिला था. इसमें ओपेनहाइमर के अलावा अमेरिकन फिक्शन, द होल्डओवर्स, पास्ट लाइफ, द किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, पुअर थिंग्स, एनाटॉमी ऑफ ए फॉल, द जो ऑफ इंस्टेरेस्ट, बार्बी और माइस्ट्रो शामिल थी.
ये भी पढ़ें : Oscars 2024 : 'ओपेनहाइमर' ने ऑस्कर में मारी बाजी, जाने किसे-कितने मिले अवार्ड