भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव देशभर में 19 अप्रेल से शुरू होने जा रहे हैं. वहीं पॉलीटिशियंस के किसी भी पार्टी में जॉइन होने की खबरें अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब हाल ही में ओडिशा में आम चुनाव से पहले ऑलिवुड एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी आज बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गईं. उन्हें भुवनेश्वर के शंख भवन में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा की उपस्थिति में बीजद पार्टी में शामिल किया गया.
सीएम नवीन पटनायक से मिली इंस्पिरेशन: वर्षा प्रियदर्शिनी
बीजद जॉइन करने के बाद एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी ने कहा, मैं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. नवीन पटनायक की पर्सनालिटी और जनता के बीच उनकी साफ सुथरी इमेज मुझे हमेशा इंस्पायर करती है. वह बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करते हैं. मुझे बीजद में शामिल होने का अवसर देने के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं.
वर्षा प्रियदर्शिनी के पूर्व पति ने बीजद छोड़ जॉइन की बीजेपी
एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी केंद्रपाड़ा से सांसद अनुभव मोहंती की पूर्व पत्नी हैं. कुछ महीने पहले उड़ीसा उच्च न्यायालय द्वारा तलाक की याचिका मंजूर किए जाने के बाद कपल कानूनी रूप से अलग हो गए. एक्टर से राजनेता बने प्रियदर्शिनी के एक्स हसबैंड और सांसद अनुभव मोहंती ने बीजद छोड़ दिया जिसके बाद में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली.