मुंबई: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए मार्मिक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस घटना पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को गुस्सा फूटा है. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की एक्स वाइफ-फिल्म मेकर किरण राव ने 15 अगस्त के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने से इनकार किया है. साथ ही उन्होंने भारत में महिलाओ की जिंदगी और आजादी पर सवाल उठाया है.
15 के मौके पर किरण राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसके कैप्शन में फिल्म मेकर सवाल करते हुए लिखा है, 'भारत में महिलाओं को वास्तव में 'जीवन और स्वतंत्रता के प्रति जागने' का अधिकार कब मिलेगा? स्वतंत्रता दिवस की बधाई नहीं.'
किरण राव के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, आयुष्मान खान, ट्विंकल खन्ना, परिणीति चोपड़ा, विजय वर्मा, साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी, राशि खन्ना समेत कई सितारों ने कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस पर रोष जताया है.
कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट में आमिर खान के प्रोडक्शन वाली फिल्म लापता लेडीज का प्रीमियर हुआ था. इस इवेंट में आमिर खान और किरण राव दोनों पहुंचे थे. यहां भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने सुपरस्टार और उनकी पत्नी का स्वागत किया और फिल्म की तारीफ की. यह फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. वहीं, 26 अप्रैल को ओटीटी प्लेफॉर्म पर स्ट्रीम हुई.
कोलकाता रेप मर्डर केस
9 अगस्त (शुक्रवार) को कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में 31 साल की पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर मृत पाई गई. इस मामले में 10 अगस्त को एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया. कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और बलात्कार की जांच सीबीआई को सौंपी. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया था.