ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान सेंस ऑफ ह्यूमर, हाजिर-जवाबी में नहीं SRK का जवाब, कभी-कभी बिगड़े भी 'किंग खान' के बोल - SHAH RUKH KHAN

शाहरुख खान को उनके कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाना जाता है. आइए पढ़ते हैं, शाहरुख खान की हाजिर-जवाबी के कुछ उदाहरण.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IANS-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 18, 2024, 2:27 PM IST

हैदराबाद: ग्लोबल स्टार शाहरुख खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्मयूर के लिए भी जाने जाते हैं. शाहरुख खान ने कई मौकों पर सवाल करने वालों की चंद सेकंड में बोलती बंद की है. इसमें कोई जर्नलिस्ट हो या फिर कोई स्टार्स या फिर उनके बिगडै़ल फैंस. शाहरुख खान किसी भी मुद्दे पर अपनी ऐसी राय रखते हैं, जो किसी भी व्यक्ति के विचारों से मेल नहीं खाती है. हाल ही में शाहरुख खान ने चौंकाने वाला बयान दिया है. शाहरुख लोकार्नो के पोडकास्ट में बात कर रहे थे, जहां उन्होंने साफ-साफ कहा कि आजकल के दिनों में 'सेंस ऑफर ह्यूमर' सही नहीं रहा है, क्योंकि लोग जल्द ही इसका बुरा मान जाते हैं. अपने इस लेख में हम शाहरुख खान के कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के कुछ उदाहरण आपको दिखाने जा रहे हैं.

'रिटायरमेंट ले लो' पर SRK का जवाब

वहीं, शाहरुख खान फ्लॉप चल रहे थे और 'पठान' की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. 'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख खान ट्विटर (अब एक्स) पर AskMeAnythingSession के तहत फैंस से जुड़े थे. एक यूजर ने लिखा था, पठान डिजास्टर होगी, रिटायरमेंट ले लो;. इस पर शाहरुख ने समझदारी से जवाब दिया, 'बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते'.

एक महीने में कितना कमा लेते हो?

वहीं, एक ट्विटर सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा था, 'आप महीने का कितना कमा लेते हैं? इस पर शाहरुख खान ने कहा था, प्यार बेशुमार कमाता हूं हर दिन'.

महिला रिपोर्टर की बोलती बंद

बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान एक महिला रिपोर्टर ने शाहरुख खान ने उनके बच्चे के करियर पर सवाल किया था. महिला रिपोर्टर ने पूछा था, 'शाहरुख खान बड़े स्टार हैं, क्या शाहरुख खान ने कभी सोचा है कि उनके बेटे आर्यन खान फ्यूचर में क्या करेंगे'? इस पर शाहरुख खान के जवाब ने महिला रिपोर्टर को सोचने पर मजबूर कर दिया था. शाहरुख खान ने अपने जवाब में महिला रिपोर्टर से उल्टा पूछा लिया, आपकी शादी हो गई?. महिला रिपोर्टर ने हां में जवाब दिया, शाहरुख ने फिर बच्चे हैं पूछा तो भी हां में जवाब दिया, फिर शाहरुख खान ने कहा आप अपने बेटी या बेटे को क्या बनाओगे? इस महिला रिपोर्टर कुछ नहीं बोलीं.

अगले जन्म में क्या बनेंगे शाहरुख खान?

वहीं, एक रिपोर्टर ने शाहरुख खान से पूछा कि वह अगले जन्म में क्या बनना चाहेंगे? इस पर शाहरुख ने खुद रिपोर्टर से पूछ लिया, 'तुम क्या बनोगे अगले जन्म में ? रिपोर्टर ने कहा, 'मैं अगले जन्म में शाहरख खान बनूंगा. इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'मैं भी शाहरुख खान बनूंगा अगले जन्म में'.

जब बदतमीजी पर उतर आए थे शाहरुख

वहीं, फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान से एक रिपोर्टर ने पूछा, शाहरुख क्या आपसे पहले मैं फराह से बात कर लूं आपकी इजाजत हो तो? इस पर शाहरुख खान ने बदतमीजी भरे लहजे में कहा, 'जो करना है तो कर तू, बुड्ढा बोल दिया तूने, तुझे लगता है कि यह पूरी की पूरी सभा तेरे बाप की है, जो करना है तू कर लेगा, जो तो पीकर आया है, मैं पीना चाहता हूं, बहुत मजा आ रहा है, हमको भी उतना मजा करना है, जितना तू कर रहा है.

कपिल शर्मा को भी नहीं छोड़ा

वहीं, शाहरुख खान ने देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा की भी बोलती बंद कर दी थी. हाजिरजवाबी में शाहरुख खान किसी को नहीं बख्शते हैं. कपिल ने अपने शो में शाहरुख खान से पूछा था, अच्छा शाहरुख भाई, यह बियर्ड लुक आप पर बहुत जंचता है, ये जो मार्केट में नए-नए लड़के आ रहे हैं, इन्हें देखकर तो नहीं रखी है? शाहरुख ने जवाब दिया, मार्केट में ये नए-नए लड़के पैदा नहीं हुए थे, जब मेरी दाढ़ी आ गई थी'. इसके बाद कपिल ने भी शाहरुख से माफी मांग ली थी.

'नोबडी बेटर देन मी'

वहीं, शाहरुख खान एक कॉन्फिडेंट एक्टर भी हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला रिपोर्टर ने शाहरुख खान से पूछा था, 'शाहरुख खान की नजर में कौन सबसे अच्छा होस्ट है? इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, सीरियली, मुझसे बेहतर कोई नहीं, हालांकि सबसे अच्छे हैं, लेकिन मेरे से बेहतर नहीं'.

जब शाहरुख ने बोला सॉरी

वहीं, एक महिला रिपोर्टर ने शाहरुख खान को सलमान कहकर बुलाया और फिर सॉरी कहा, महिला रिपोर्टर का नाम था लिपिका था. महिला रिपोर्टर ने शाहरुख खान को बार-बार सॉरी कहा और फिर शाहरुख ने लिपिका को दीपिका बोलकर बार-बार सॉरी बोल महिला पत्रकार को शर्मिंदा कर दिया. वहीं, कॉन्फ्रेंस में जमकर ठहाक लगे थे.

अनुष्का शर्मा को भी नहीं बक्शा

वहीं, फिल्म 'जीरो' की प्रमोशन के दौरान एक महिला रिपोर्टर ने अनुष्का शर्मा से पूछा, मैम आपने बॉलीवुड में शादी का ट्रेंड शुरू किया, अब शादियों का सीजन आ रहा है, अपने फैंस को विश देना चाहेंगे. इतने में शाहरुख खान बीच में बोल पड़ते हैं, शादी तो हमारे बाप दादा के जमाने से चलती आ रही हैं, इसने (अनुष्का) कैसे शुरू कर दी, शादी वो लोग करेंगे, इन्जॉय वो करेंगे, हम क्यों विश करें?

प्रियंका चोपड़ा की शादी पर शाहरुख खान ने क्या कहा

इसके बाद इस महिला रिपोर्टर ने कहा, रणवीर-दीपिका और आपकी दोस्त प्रियंका सब शादी कर रहे हैं. इस पर शाहरुख खान ने कहा कि माशाल्लाह सब कर रहे हैं, बहुत अच्छी बात है, मैं क्या करूंगा, बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.

ये भी पढे़ं :

सबसे अमीर एक्ट्रेस बनीं शाहरुख खान की ये हीरोइन, ऐश्वर्या समेत इन अभिनेत्रियों को पछड़ा, कभी सलमान करना चाहते थे इससे शादी

ऋतिक-रणबीर को पछाड़ दुनिया के टॉप 10 मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में शुमार शाहरुख खान, लिस्ट में इन स्टार्स का भी नाम

'मेरी फिल्में मां-बाप स्वर्ग से देख रहे': 'देवदास' के बाद बुरे फंसे थे शाहरुख खान, लगी थी शराब की बुरी लत

हैदराबाद: ग्लोबल स्टार शाहरुख खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्मयूर के लिए भी जाने जाते हैं. शाहरुख खान ने कई मौकों पर सवाल करने वालों की चंद सेकंड में बोलती बंद की है. इसमें कोई जर्नलिस्ट हो या फिर कोई स्टार्स या फिर उनके बिगडै़ल फैंस. शाहरुख खान किसी भी मुद्दे पर अपनी ऐसी राय रखते हैं, जो किसी भी व्यक्ति के विचारों से मेल नहीं खाती है. हाल ही में शाहरुख खान ने चौंकाने वाला बयान दिया है. शाहरुख लोकार्नो के पोडकास्ट में बात कर रहे थे, जहां उन्होंने साफ-साफ कहा कि आजकल के दिनों में 'सेंस ऑफर ह्यूमर' सही नहीं रहा है, क्योंकि लोग जल्द ही इसका बुरा मान जाते हैं. अपने इस लेख में हम शाहरुख खान के कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के कुछ उदाहरण आपको दिखाने जा रहे हैं.

'रिटायरमेंट ले लो' पर SRK का जवाब

वहीं, शाहरुख खान फ्लॉप चल रहे थे और 'पठान' की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. 'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख खान ट्विटर (अब एक्स) पर AskMeAnythingSession के तहत फैंस से जुड़े थे. एक यूजर ने लिखा था, पठान डिजास्टर होगी, रिटायरमेंट ले लो;. इस पर शाहरुख ने समझदारी से जवाब दिया, 'बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते'.

एक महीने में कितना कमा लेते हो?

वहीं, एक ट्विटर सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा था, 'आप महीने का कितना कमा लेते हैं? इस पर शाहरुख खान ने कहा था, प्यार बेशुमार कमाता हूं हर दिन'.

महिला रिपोर्टर की बोलती बंद

बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान एक महिला रिपोर्टर ने शाहरुख खान ने उनके बच्चे के करियर पर सवाल किया था. महिला रिपोर्टर ने पूछा था, 'शाहरुख खान बड़े स्टार हैं, क्या शाहरुख खान ने कभी सोचा है कि उनके बेटे आर्यन खान फ्यूचर में क्या करेंगे'? इस पर शाहरुख खान के जवाब ने महिला रिपोर्टर को सोचने पर मजबूर कर दिया था. शाहरुख खान ने अपने जवाब में महिला रिपोर्टर से उल्टा पूछा लिया, आपकी शादी हो गई?. महिला रिपोर्टर ने हां में जवाब दिया, शाहरुख ने फिर बच्चे हैं पूछा तो भी हां में जवाब दिया, फिर शाहरुख खान ने कहा आप अपने बेटी या बेटे को क्या बनाओगे? इस महिला रिपोर्टर कुछ नहीं बोलीं.

अगले जन्म में क्या बनेंगे शाहरुख खान?

वहीं, एक रिपोर्टर ने शाहरुख खान से पूछा कि वह अगले जन्म में क्या बनना चाहेंगे? इस पर शाहरुख ने खुद रिपोर्टर से पूछ लिया, 'तुम क्या बनोगे अगले जन्म में ? रिपोर्टर ने कहा, 'मैं अगले जन्म में शाहरख खान बनूंगा. इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'मैं भी शाहरुख खान बनूंगा अगले जन्म में'.

जब बदतमीजी पर उतर आए थे शाहरुख

वहीं, फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान से एक रिपोर्टर ने पूछा, शाहरुख क्या आपसे पहले मैं फराह से बात कर लूं आपकी इजाजत हो तो? इस पर शाहरुख खान ने बदतमीजी भरे लहजे में कहा, 'जो करना है तो कर तू, बुड्ढा बोल दिया तूने, तुझे लगता है कि यह पूरी की पूरी सभा तेरे बाप की है, जो करना है तू कर लेगा, जो तो पीकर आया है, मैं पीना चाहता हूं, बहुत मजा आ रहा है, हमको भी उतना मजा करना है, जितना तू कर रहा है.

कपिल शर्मा को भी नहीं छोड़ा

वहीं, शाहरुख खान ने देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा की भी बोलती बंद कर दी थी. हाजिरजवाबी में शाहरुख खान किसी को नहीं बख्शते हैं. कपिल ने अपने शो में शाहरुख खान से पूछा था, अच्छा शाहरुख भाई, यह बियर्ड लुक आप पर बहुत जंचता है, ये जो मार्केट में नए-नए लड़के आ रहे हैं, इन्हें देखकर तो नहीं रखी है? शाहरुख ने जवाब दिया, मार्केट में ये नए-नए लड़के पैदा नहीं हुए थे, जब मेरी दाढ़ी आ गई थी'. इसके बाद कपिल ने भी शाहरुख से माफी मांग ली थी.

'नोबडी बेटर देन मी'

वहीं, शाहरुख खान एक कॉन्फिडेंट एक्टर भी हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला रिपोर्टर ने शाहरुख खान से पूछा था, 'शाहरुख खान की नजर में कौन सबसे अच्छा होस्ट है? इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, सीरियली, मुझसे बेहतर कोई नहीं, हालांकि सबसे अच्छे हैं, लेकिन मेरे से बेहतर नहीं'.

जब शाहरुख ने बोला सॉरी

वहीं, एक महिला रिपोर्टर ने शाहरुख खान को सलमान कहकर बुलाया और फिर सॉरी कहा, महिला रिपोर्टर का नाम था लिपिका था. महिला रिपोर्टर ने शाहरुख खान को बार-बार सॉरी कहा और फिर शाहरुख ने लिपिका को दीपिका बोलकर बार-बार सॉरी बोल महिला पत्रकार को शर्मिंदा कर दिया. वहीं, कॉन्फ्रेंस में जमकर ठहाक लगे थे.

अनुष्का शर्मा को भी नहीं बक्शा

वहीं, फिल्म 'जीरो' की प्रमोशन के दौरान एक महिला रिपोर्टर ने अनुष्का शर्मा से पूछा, मैम आपने बॉलीवुड में शादी का ट्रेंड शुरू किया, अब शादियों का सीजन आ रहा है, अपने फैंस को विश देना चाहेंगे. इतने में शाहरुख खान बीच में बोल पड़ते हैं, शादी तो हमारे बाप दादा के जमाने से चलती आ रही हैं, इसने (अनुष्का) कैसे शुरू कर दी, शादी वो लोग करेंगे, इन्जॉय वो करेंगे, हम क्यों विश करें?

प्रियंका चोपड़ा की शादी पर शाहरुख खान ने क्या कहा

इसके बाद इस महिला रिपोर्टर ने कहा, रणवीर-दीपिका और आपकी दोस्त प्रियंका सब शादी कर रहे हैं. इस पर शाहरुख खान ने कहा कि माशाल्लाह सब कर रहे हैं, बहुत अच्छी बात है, मैं क्या करूंगा, बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.

ये भी पढे़ं :

सबसे अमीर एक्ट्रेस बनीं शाहरुख खान की ये हीरोइन, ऐश्वर्या समेत इन अभिनेत्रियों को पछड़ा, कभी सलमान करना चाहते थे इससे शादी

ऋतिक-रणबीर को पछाड़ दुनिया के टॉप 10 मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में शुमार शाहरुख खान, लिस्ट में इन स्टार्स का भी नाम

'मेरी फिल्में मां-बाप स्वर्ग से देख रहे': 'देवदास' के बाद बुरे फंसे थे शाहरुख खान, लगी थी शराब की बुरी लत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.