ETV Bharat / entertainment

OMG! 'असली सोने' का कॉस्ट्यूम, 'रामायण' के 'रावण' के लिए तैयार हो रहा बेशकीमती पोशाक, कीमत जान हो जाएंगे हैरान - Ramayana - RAMAYANA

Yash outfits for Ravana in Ramayana: खबर है नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में रावण की भूमिका निभा रहे साउथ स्टार यश का कॉस्ट्यूम असली सोने के बनाए जाएंगे. आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर...

Yash outfits for Ravana in Ramayana
साउथ स्टार यश का फाइल फोटो (IANS)
author img

By IANS

Published : May 19, 2024, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' रिलीज से पहले काफी सुर्खियों बटोर रही हैं. फिल्म की कास्ट से लेकर सेट से वायरल हुई तस्वीरों तक की खबरें लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अब खबर आई है कि फिल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले यश के कपड़े 'असली सोने' के बने होंगे.

एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को कॉस्ट्यूम के बारे में बताया, 'यश के लिए जो कपड़े बन रहे हैं वे असली सोने के होंगे.' पौराणिक गाथाओं के अनुसार, राक्षसों के राजा रावण के साम्राज्य को 'सोने की लंका' के नाम से जाना जाता था.

सूत्रों ने आईएएनएस के बताया, 'रावण लंका का राजा था जो उस समय सोने का हुआ करता था. इसलिए, असली सोने का इस्तेमाल किया गया है. वह जो भी कपड़े इस्तेमाल कर रहा है, सभी असली सोने के बनाये जा रहे हैं.'

सितारों से भरी इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर और मां सीता की भूमिका में पल्लवी हैं. इसमें लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभा रही हैं जबकि अरुण गोविल राजा दशरथ के रूप में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म की कास्ट लेकर मेकर्स की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.

इसके कॉस्ट्यूम की जिम्मेदारी डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत पर है जो फिल्म 'पद्मावत', 'हाउसफुल 4' और सीरीज 'हीरमंडी: द डायमंड बाजार' में अपने जौहर दिखा चुके हैं. इस बीच हाल ही में खुलासा हुआ कि रामायण 835 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बन रही है.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' रिलीज से पहले काफी सुर्खियों बटोर रही हैं. फिल्म की कास्ट से लेकर सेट से वायरल हुई तस्वीरों तक की खबरें लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अब खबर आई है कि फिल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले यश के कपड़े 'असली सोने' के बने होंगे.

एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को कॉस्ट्यूम के बारे में बताया, 'यश के लिए जो कपड़े बन रहे हैं वे असली सोने के होंगे.' पौराणिक गाथाओं के अनुसार, राक्षसों के राजा रावण के साम्राज्य को 'सोने की लंका' के नाम से जाना जाता था.

सूत्रों ने आईएएनएस के बताया, 'रावण लंका का राजा था जो उस समय सोने का हुआ करता था. इसलिए, असली सोने का इस्तेमाल किया गया है. वह जो भी कपड़े इस्तेमाल कर रहा है, सभी असली सोने के बनाये जा रहे हैं.'

सितारों से भरी इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर और मां सीता की भूमिका में पल्लवी हैं. इसमें लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभा रही हैं जबकि अरुण गोविल राजा दशरथ के रूप में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म की कास्ट लेकर मेकर्स की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.

इसके कॉस्ट्यूम की जिम्मेदारी डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत पर है जो फिल्म 'पद्मावत', 'हाउसफुल 4' और सीरीज 'हीरमंडी: द डायमंड बाजार' में अपने जौहर दिखा चुके हैं. इस बीच हाल ही में खुलासा हुआ कि रामायण 835 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बन रही है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.