मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा एक इवेंट में शामिल होने के लिए अपने वतन इंडिया आई हुई हैं. प्रियंका जिस इवेंट में शामिल होने के लिए यहां आई थी, वो इवेंट भी अब हो चुका है. वहीं, फैंस को लगा था कि लंबे अरसे बाद भारत आईं उनकी 'देसी गर्ल' वापस अपने ससुराल चली जाएंगी, लेकिन उनके फैंस को क्या पता था कि प्रियंका चोपड़ा लंबे प्लान के साथ यहां आई हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अब निक जोनस भी भारत पधार चुके हैं. अब कहा जा रहा है कि 'नेशनल जीजू' निक जोनस यहां अपनी ससुराल के साथ होली इन्जॉय कर करेंगे.
मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट
दरअसल, सोशल मीडिया पर निक जोनस का एयरपोर्ट से वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर प्रियंका चोपड़ा के फैंस के कमेंट्स की भरमार हो रही है. कई फैंस ने साफ-साफ कहा है कि निक जोनस इंडिया में अपने ससुरालियों संग होली खेलने आए हैं. एयरपोर्ट पर निक को व्हाइट शर्ट पर मैचिंग ट्राउजर और शूज में देखा गया है. साथ ही वह ब्लैक स्लिंग बैंग हैंग करते देखे गए. एयरपोर्ट पर आते ही पैप्स ने निक को घेर लिया और उनकी तस्वीरें निकालने लगे.
होली खेलेंगे 'नेशनल जीजू'
फैंस के कमेंट्स की बात करें तो एक ने लिखा है, 'वाउ निक भारत पहुंचे, इसका मतलब वह यहां होली खेलेंगे'. एक फैन ने पूछा, क्या वह इंडिया में होली खेलने आए हैं?. एक और फैन लिखता है, 'भारत में इस बार होली तो प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और माल्ती मैरी चोपड़ा जोनस की होगी'. आपको बता दें, इस बार होली 25 मार्च की है. इससे पहले निक जोनस ने इंडिया में एक कॉन्सर्ट के लिए आए थे. यह पहली बार था, जब उन्हें ससुराल (मुंबई) में कॉन्सर्ट करते देखा गया था.