हैदराबाद : लोकसभा चुनाव 2024 में आज 13 मई को 9 राज्य और एक यूनियन टेरेटरी जम्मू-कश्मीर में वोटिंग जारी है. इधर, सिनेमा के लिहाज से दक्षिण राज्य तेलंगाना में हो रही वोटिंग बेहद खास है. यहां, साउथ सुपरस्टार एक के बाद एक मतदान कर अपने फैंस से वोट करने की अपील कर रहे हैं. अब साउथ एक्टर नानी, जिन्हें टॉलीवुड का नेचुरल स्टार कहा जाता है, ने अपनी पत्नी संग वोट डाला है. वोट डालने के बाद घर जाते वक्त एक्टर ने अपनी इंक्ड फिंगर का फोटो शेयर किया है.
एक्टर ने फैंस को किया मोटिवेट
हाय नन्ना, दशहरा और श्याम सिंघा रॉय जैसी सुपरहिट टॉलीवुड फिल्मों के एक्टर नानी पोलिंग बूथ पर अपनी पत्नी अंजना येलावर्ती संग नजर आए. एक्टर ने वोट डालने के बाद अपने फैंस के लिए एक तस्वीर भी छोड़ी है.
बता दें, हाल ही में नानी को 'आरआरआर' स्टार राम चरण के स्टार चाचा पवन कल्याण की राजनीतिक पार्टी जनसेना पार्टी को सपोर्ट करते देखा गया था. खैर, अब एक्टर ने वोट किसे किया है, यह तो एक्टर ही जानते हैं.
ये स्टार्स कर चुके हैं वोट
तेलंगाना लोक सभा चुनाव 2024 में दोपहर 1.30 बजे तक मेगास्टार चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, एस.एस राजमौली और हनु-मैन के डायरेक्टर समेत कई स्टार्स मतदान कर चुके हैं. वहीं, अल्लू अर्जुन को अपनी स्टार फूफा चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण की पार्टी के लिए चुनाव करने पर केस भी दर्ज हुआ और इसके बाद अल्लू अर्जुन ने अपने बयान में कहा कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई नाता नहीं है.