हैदराबाद: देश में आज (29 नवंबर) नेशनल सिनेमा डे मनाया जा जा रहा है. इस खास मौके पर कई फिल्मों के दाम में कटौती की गई है. इनमें नई फिल्में शामिल हैं. भूल-भुलैया 3, सिंघम अगेन समेत कई न्यू रिलीज फिल्मों के दाम 100 रुपये से भी कम कर दिए गए हैं. पीवीआर इनॉक्स, सिनेपोलिस इंडिया, मिराज सिनेमा और मूवीमैक्स जैसी मल्टीप्लेक्स चेन इस सेलिब्रेशन में हिस्सा ले रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मोआना 2 आज 99 रुपये के ऑफर में मिल रहे हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों जिनके दाम कम किए गए हैं...
शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी नई रिलीज फिल्म भूल भुलैया 3 का नया पोस्ट जारी कर बताया कि आज नेशनल सिनेमा डे के मौके पर उनकी नई फिल्म भूल भुलैया 3 की टिकट सिर्फ 99 रुपये में उपलब्ध हैं. फैंस आज सिनेमाघरों में जाकर उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म का आनंद ले सकते हैं. कार्तिक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'रूह बाबा और मंजू के साथ सेलिब्रेट सिनेमा लवर्स डे'.
सिंघम अगेन
जियो स्टूडियो ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए सिंघम अगेन की टिकट प्राइज के बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने सिंघम अगेन का पोस्टर साझा कर कैप्शन में लिखा है, '29 नवंबर को ब्लॉकबस्टर डील के साथ नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट करें. सिंघम अगेन के टिकट केवल 99 रुपये में'.
'द साबरमती रिपोर्ट'
विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की नई रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रन कर रही है. इस फिल्म की तारीफ देश के कई बड़े नेताओं ने की है. एकता कपूर की इस फिल्मों को देखने का आज अच्छा मौका है, क्योंकि आज 'द साबरमती रिपोर्ट' की टिकट भी 99 रुपये में मिल रही हैं.
#BiwiNo1 re-released in cinemas today!!
— Cricket Movie (@DurgeshUpdates) November 29, 2024
Watch this #SalmanKhan starrer as 99rs on the occasion of National Cinema Day. pic.twitter.com/0hOMYgktgu
अन्य फिल्में
भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन, द साबरमती रिपोर्ट के अलावा कंगुवा, आई वांट टू टॉक, ग्लेडिएटर 2, विकेड जैसी अन्य फिल्मों का आनंद ले सकते हैं. वहीं, कई ऐसी भी फिल्में सिनेमाघरों में उपलब्ध है , जिन्हें फिर से रिलीज किया है. इसमें बीवी नंबर 1, करण अर्जुन और कल हो ना हो शामिल है. मूवी लवर्स के पास बापू नी मंदा मेरा, मिया बीवी राज़ी की करेंगे पाजी और मिस यू देखने का भी ऑप्शन है.