मदुरै (तमिलनाडु): तमिल सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर मणिकंदन के घर में 8 फरवरी को चोरी हुई थी. जब यह घटना हुई तब डायरेक्टर अपने परिवार के साथ चेन्नई में थे. 1 लाख रुपये नकद और पांच पाउंड सोने के आभूषणों के साथ, चोरों ने राष्ट्रीय पुरस्कार पदक भी चुरा लिया था जो मणिकंदन ने अपनी 2021-फिल्म 'कदैसी विवासयी' के लिए जीता था. अब चोरों ने अपनी गलती को सुधारते हुए माफीनामा के साथ डायरेक्टर को उनका मेडल वापस किया है.
मणिकंदन अपने परिवार के साथ मदुरै जिले के उसिलामपट्टी एझिल नगर में अपने घर में है. इस बीच 8 फरवरी को चोरों ने मणिकंदन के घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और लगभग 1 लाख रुपये नकद और 5 पीस सोने के गहने चुरा ले गए. साथ ही, यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय पुरस्कार का सिल्वर मेडल भी उनके साथ चोरी हो गए.
मणिकंदन ने उसिलामपट्टी पुलिस ने केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच की. मशहूर डायरेक्टर के घर चोरी की वारदात से सनसनी मच गई. इस मामले में, आज (13 फरवरी) चोरों ने मणिकंदन के घर पर पॉलिथीन बैग में राष्ट्रीय पुरस्कार का सिल्वर मेडल करके वापस लौटा दिए. इसके साथ उन्होंने एक माफीनामा पत्र भी दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'सर, हमें माफ कर दीजिए. आपका काम आपके लिए है'. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राष्ट्रीय पुरस्कार के रजत पदक जब्त कर लिए हैं और आगे की जांच कर रही है.