हैदराबाद: तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के पैन इंडिया में लाखों फैंस हैं जो उनसे बहुत प्यार करते हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं. अगर वे कहीं भी दिख जाएं तो फैंस उनसे मिलने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब हाल ही में वे एयरपोर्ट पर थे और एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़ा. लेकिन नागार्जुन के बॉडीगार्ड ने उन्हें धक्का देते हुए वहां से हटा दिया.
This just came to my notice … this shouldn’t have happened!!
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) June 23, 2024
I apologise to the gentleman 🙏and will take necessary precautions that it will not happen in the future !! https://t.co/d8bsIgxfI8
क्या था मामला?
नागार्जुन एयरपोर्ट पर थे और वहां एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़ा जिसे उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें धक्का देते हुए हटा दिया. नागार्जुन को इस बारे में नहीं पता था, बाद में वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया जिसे देखने के बाद नागार्जुन ने अपने फैन से माफी मांगी. उन्होंने वीडियो रीपोस्ट करते हुए ट्वीट किया, 'इसके बारे में मुझे हाल ही में पता चला, ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैं इनसे माफी मांगता हूं और मैं ध्यान रखुंगा कि आगे से ऐसा ना हो'.
नागार्जुन ने फैन से की मुलाकात
सोशल मीडिया पर माफी मांगने के बाद नागार्जुन खुद एयरपोर्ट पर जाकर फैन से मिले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नागार्जुन के मिलने पर उस फैन की आंखों में खुशी साफ देखी जा सकती है. आपको बता दें कि यह फैन दिव्यांग है. नागार्जुन ने इनसे मिलने पर उन्हें गले से लगाया और हाथ मिलाया साथ ही कहा कि तुम्हारी कोई गलती नहीं थी.