ETV Bharat / entertainment

'मर्डर मुबारक' का धांसू टीजर आउट, जानें कब-कहां रिलीज होगी सारा, करिश्मा और पंकज त्रिपाठी की फिल्म - मर्डर मुबारक टीजर रिलीज

Murder Mubarak Teaser OUT : सारा अली खान, करिश्मा कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म मर्डर मुबारक का आज 5 फरवरी को टीजर जारी हो गया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा हट गया है.

'मर्डर मुबारक'
'मर्डर मुबारक' टीजर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 12:47 PM IST

हैदराबाद : होमी अदजानिया की मल्टी स्टारर फिल्म 'मर्डर मुबारक' का आज 5 फरवरी को टीजर रिलीज हो गया है. सारा अली खान, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, डिंपल कपाड़िया और विजय वर्मा समेत कई स्टार्स से लबरेज इस फिल्म से सभी का फर्स्ट लुक भी देखने को मिल रहा ह. साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है. 'मर्डर मुबारक' ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कब स्ट्रीम होगी जानिए.

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

बींग सायरस, कॉकटेल और इंग्लिश मीडियम जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर होमी अब अपनी एक और धांसू फिल्म के साथ लौट रहे हैं. इस फिल्म में सारा अली खान, करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुनील नय्यर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म आगामी 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. इससे पहले यह फिल्म थिएटर में रिलीज होनी थी. 'मर्डर मुबारक' एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जो लेखक अनुजा चौहान की बुक क्लब यू टू डेथ से उठाई गई कहानी है.

मर्डर मुबारक की स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक आउट

बता दें, मर्डर मुबारक के टीजर में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, संजय कपूर, करिश्मा कपूर और विजय वर्मा का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. 1.27 मिनट के टीजर में पंकज त्रिपाठी का सस्पेंसिव अंदाज....

'जो कत्ल करते हैं वो दिखते कैसे हैं, जैसे साउथ दिल्ली की कोई शहजादी या चांदनी चौक का तबाह आशिक, सस्पेंस फिल्मों की पुरानी ड्रीम गर्ल या कोई रंगली सिरफिरी सी आर्टिस्ट या वो जिसके रग रग में शाही खून बहे हैं, या फिर कोई गॉसिप तितली या पार्टियों का मच्छर, असल में ज्यादातर कातिल दिखने में दरिंदे नहीं होते है, वह एक आम इंसान की तरह ही दिखते हैं, आपके मेरे जैसे हो सकता है इस वक्त बगल की कुर्सी पर बैठे मन ही मन मुस्कुरा रहे हों खुद को बधाईयां दे रहे हो कि भई मर्डर मुबारक हो'.

यहां देखें टीजर....

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हैदराबाद : होमी अदजानिया की मल्टी स्टारर फिल्म 'मर्डर मुबारक' का आज 5 फरवरी को टीजर रिलीज हो गया है. सारा अली खान, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, डिंपल कपाड़िया और विजय वर्मा समेत कई स्टार्स से लबरेज इस फिल्म से सभी का फर्स्ट लुक भी देखने को मिल रहा ह. साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है. 'मर्डर मुबारक' ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कब स्ट्रीम होगी जानिए.

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

बींग सायरस, कॉकटेल और इंग्लिश मीडियम जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर होमी अब अपनी एक और धांसू फिल्म के साथ लौट रहे हैं. इस फिल्म में सारा अली खान, करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुनील नय्यर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म आगामी 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. इससे पहले यह फिल्म थिएटर में रिलीज होनी थी. 'मर्डर मुबारक' एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जो लेखक अनुजा चौहान की बुक क्लब यू टू डेथ से उठाई गई कहानी है.

मर्डर मुबारक की स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक आउट

बता दें, मर्डर मुबारक के टीजर में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, संजय कपूर, करिश्मा कपूर और विजय वर्मा का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. 1.27 मिनट के टीजर में पंकज त्रिपाठी का सस्पेंसिव अंदाज....

'जो कत्ल करते हैं वो दिखते कैसे हैं, जैसे साउथ दिल्ली की कोई शहजादी या चांदनी चौक का तबाह आशिक, सस्पेंस फिल्मों की पुरानी ड्रीम गर्ल या कोई रंगली सिरफिरी सी आर्टिस्ट या वो जिसके रग रग में शाही खून बहे हैं, या फिर कोई गॉसिप तितली या पार्टियों का मच्छर, असल में ज्यादातर कातिल दिखने में दरिंदे नहीं होते है, वह एक आम इंसान की तरह ही दिखते हैं, आपके मेरे जैसे हो सकता है इस वक्त बगल की कुर्सी पर बैठे मन ही मन मुस्कुरा रहे हों खुद को बधाईयां दे रहे हो कि भई मर्डर मुबारक हो'.

यहां देखें टीजर....

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Last Updated : Feb 5, 2024, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.