मुंबई : पॉपुलर स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने साबित कर दिया कि वह जिस खेल जाएंगे विनर वो ही होंगे. साल 2022 में कंगना रनौत के पहले रियलिटी शो लॉक अप सीजन 1 के विजेता बनने के बाद मुनव्वर फारुकी ने पहली बार बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी. मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 में दस्तक दी और 3 महीने चले इस सीजन में मुनव्वर सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ ट्रॉफी अपने नाम की है. मुनव्वर फारुकी एक कंट्रोवर्शियल स्टेंडअप कॉमेडियन हैं. मुनव्वर की फैन फॉलोइंग उनके इसी काम से बढ़ी थी और उनकी फैन फालोइंग में बड़ा इजाफा हुआ है. दरअसल, बीते 3 महीने बिग बॉस 17 के घर में रहने के बाद मुनव्वर फारुकी के फॉलोअर्स में दोगुना बढ़ोतरी हुई है.
दोगुने हुए फारुकी के फॉलोअर्स
बता दें, मुनव्वर फारुकी के इंस्टाग्राम पर आज से तीन महीने पहले 6 मिलियन फॉलोअर्स थे, जो अब 12.1 मिलियन हो गए हैं. मुनव्वर की फैन फॉलोइंग उनके जीतने के बाद से भी खूब बढ़ी है. मुनव्वर को सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी इस जीत के लिए अभी भी बधाईयां भेज रहे हैं.
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बढ़े फैंस
वहीं, इन तीन महीनों में फर्स्ट रनर-अप अभिषेक कुमार के फॉलोअर्स 6 लाख 12 हजार से 3.7 मिलियन (3.08 मिलियन की बढ़ोतरी) , मन्नारा चोपड़ा के 1.7 मिलियन से 2.9 मिलियन (1.2 मिलियन की बढ़ोतरी), अंकिता लोखंडे के 4 मिलियन से 5.2 मिलियन (1.2 मिलियन की बढ़ोतरी) और अरुण कुमार के 5 लाख 98 हजार से 1.1 मिलियन (502 हजार की बढ़ोतरी) फैंस हो गए.
किससे हुआ था मुनव्वर का फिनाले में मुकाबला?
बता दें, बिग बॉस का सीजन 17 सबसे लंबा सीजन है, जोकि अक्टूबर में शुरू हुआ था और जनवरी के आखिरी में खत्म हुआ था. बीती 28 जनवरी को सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस 17 का विजेता घोषित किया था. मुनव्वर का बिग बॉस 17 के फिनाले में कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर अभिषेक कुमार से मुकाबला हुआ था. वहीं, मन्नारा चोपड़ा फिलाने की दहलीज से तो अंकिता लोखंडे और अरुण टॉप 3 की रेस बाहर हुए थे.
ये भी पढे़ं : WATCH : बिग बॉस 17 की ट्रॉफी लेकर घर पहुंचे 'डोंगरी के राजा' मुनव्वर, फैंस का सैलाब देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे |