ETV Bharat / entertainment

इस दिग्गज अभिनेत्री ने उठाई पाक कलाकारों से बैन हटाने की मांग, पड़ोसी मुल्क से आकर बोलीं- वो टैलेंटेड हैं - Mumtaz

Mumtaz : 60 और 70 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मुमताज हाल ही में पाकिस्तान गईं और अब वहां से आकर बोलीं हैं कि भारत में लगे पाक कलाकारों पर बैन को हटाना चाहिए.

Mumtaz
Mumtaz
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 2:58 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 3:39 PM IST

हैदराबाद : पुलवामा अटैक 2019 के बाद से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं, इस बैन की वजह से भारतीय दर्शक सबसे ज्यादा पाक सिंगर आतिफ असलम को मिस कर रहे हैं. पाक कलाकारों पर यह बैन अभी कब तक लगा रहेगा इसकी कोई सीमा नहीं है. लेकिन सीमापार इस पड़ोसी मुल्क के लिए हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने आवाज उठाई है.

गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा में तकरीबन राजेश खन्ना, दिलीप कुमार और और धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार संग काम कर चुकीं मुमताज हाल ही में अपनी बहन मल्लिका के साथ पाकिस्तान गई थीं. वहीं, दिग्गज एक्ट्रेस ने पाकिस्तान जाकर वहां के कलाकारों संग तस्वीरें क्लिक कराई और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. एक इंटरव्यू में मुमताज ने इन सभी पाक कलाकारों की तारीफ की और एक्ट्रेस का वहां शानदार स्वागत हुआ.

वहीं, पाक एक्टर फवाद खान ने अभिनेत्री के लिए एक पूरा रेस्टोरेंट ही बुक कर लिया और बीमार होने के बाद भी राहत फतेह अली खान ने मुमताज से मिलने आए और उनके लिए एक गाना भी गाया. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक तस्वीर लेजेंड सिंगर गुलाम अली के साथ भी तस्वीर शेयर की.

मुमताज ने कहा, वो लोग हम लोगों से बिल्कुल अलग नहीं हैं और पाक में सभी ने मेरा और मेरी बहन का जोरदार स्वागत किया, एक कलाकार को इससे ज्यादा क्या चाहिए, पाक वालों को मेरी फिल्में और गाने बहुत पसंद हैं.

बता दें, मुमताज चाहती हैं कि पाक कलाकारों से बैन हटे और वो हिंदुस्तान में अपना टैलेंट दिखाने आएं. एक्ट्रेस ने कहा, उनको यहां आकर काम करने की अनुमति देनी चाहिए, वो बहुत टैलेंटेड हैं, मैं मानती हूं कि इंडिया में भी कम टैलेंट नहीं हैं, लेकिन उन्हें भी मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें : जीनत अमान का लिव इन एडवाइज पर मुमताज के कमेंट पर पलटवार, बोलीं- मैं कभी इस तरह... - Zeenat Aman

हैदराबाद : पुलवामा अटैक 2019 के बाद से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं, इस बैन की वजह से भारतीय दर्शक सबसे ज्यादा पाक सिंगर आतिफ असलम को मिस कर रहे हैं. पाक कलाकारों पर यह बैन अभी कब तक लगा रहेगा इसकी कोई सीमा नहीं है. लेकिन सीमापार इस पड़ोसी मुल्क के लिए हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने आवाज उठाई है.

गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा में तकरीबन राजेश खन्ना, दिलीप कुमार और और धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार संग काम कर चुकीं मुमताज हाल ही में अपनी बहन मल्लिका के साथ पाकिस्तान गई थीं. वहीं, दिग्गज एक्ट्रेस ने पाकिस्तान जाकर वहां के कलाकारों संग तस्वीरें क्लिक कराई और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. एक इंटरव्यू में मुमताज ने इन सभी पाक कलाकारों की तारीफ की और एक्ट्रेस का वहां शानदार स्वागत हुआ.

वहीं, पाक एक्टर फवाद खान ने अभिनेत्री के लिए एक पूरा रेस्टोरेंट ही बुक कर लिया और बीमार होने के बाद भी राहत फतेह अली खान ने मुमताज से मिलने आए और उनके लिए एक गाना भी गाया. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक तस्वीर लेजेंड सिंगर गुलाम अली के साथ भी तस्वीर शेयर की.

मुमताज ने कहा, वो लोग हम लोगों से बिल्कुल अलग नहीं हैं और पाक में सभी ने मेरा और मेरी बहन का जोरदार स्वागत किया, एक कलाकार को इससे ज्यादा क्या चाहिए, पाक वालों को मेरी फिल्में और गाने बहुत पसंद हैं.

बता दें, मुमताज चाहती हैं कि पाक कलाकारों से बैन हटे और वो हिंदुस्तान में अपना टैलेंट दिखाने आएं. एक्ट्रेस ने कहा, उनको यहां आकर काम करने की अनुमति देनी चाहिए, वो बहुत टैलेंटेड हैं, मैं मानती हूं कि इंडिया में भी कम टैलेंट नहीं हैं, लेकिन उन्हें भी मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें : जीनत अमान का लिव इन एडवाइज पर मुमताज के कमेंट पर पलटवार, बोलीं- मैं कभी इस तरह... - Zeenat Aman
Last Updated : Apr 22, 2024, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.