मुंबई: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है. वेब सीरीज के डायलॉग्स, स्टोरी, डांस सबकुछ वायरल हो गए हैं. देश की आजादी से पूर्व की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रियर सीरीज में से एक बनी हुई है. अब जब पूरी दुनिया हीरामंडी के बारे में बात कर रही है, तो मुंबई पुलिस भी कैसे पीछे रह जाती. उन्होंने भी यूनिक तरह से हीरामंडी के डायलॉग्स को यूज किया है.
सेफ्टी कैंपेन में डायलॉग्स को दिया यूनिक ट्विस्ट
मुंबई पुलिस ने 'हीरामंडी' के डायलॉ्ग्स को यूनिक तरीके से ट्विस्ट करके अपने सेफ्टी कैंपेन में यूज किया जो कि काफी दिलचस्प लग रहा है. मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ सेफ्टी नियमों को शेयर किया लेकिन डायलॉग के रूप में. पोस्ट में लिखा, 'एक बार देख लीजिए, दीवाना बना दीजिए, चालान काटने के लिए तैयार है हम तो हेलमेट पहन लीजिए'.
लोगों ने किए फनी कमेंट्स
मुंबई पुलिस ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर दूसरी पोस्ट में लिखा, 'पुराने पासवर्ड्स दोहराए नहीं जाते भूला दिए जाते हैं'. वहीं एक सेफ्टी लाइन लिखी, 'ओटीपी बताने और बर्बाद होने के बीच कोई फर्क नहीं होता'. इन सेफ्टी कैंपेन की पोस्ट के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'आजादी शौक नहीं है नवाब साहिब, नियम कभी ना तोड़ने की जंग है'. इस पर यूजर्स के कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक ने लिखा, 'मुंबई पुलिस की सोशल मीडिया टीम कमाल की है'. वही एक ने तंज कसते हुए लिखा, 'चालान की जगह 300 शब्दों का निबंध चलेगा'.
हीरामंडी: द डायमंड बाजार देश की स्वतंत्रता पूर्व तवायफों के बीच प्यार और धोखे की कहानी है. जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने लीड रोल प्ले किया है. उनके साथ ही फरदीन खान, ताहा शाह, शेखर सुमन, फरीदा जलाल और अध्ययन सुमन भी सहायक रोल में हैं. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह पीरियड ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है.