मुंबई: मुकेश अंबानी आज, 19 अप्रैल को 67 साल के हो गए हैं. इस खास अवसर के लिए वे बप्पा को धन्यवाद देना नहीं भूलें. शुक्रवार शाम को वे अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचें. वहां, उन्होंने माथा टेक बप्पा का आशीर्वाद लिया. इस बीच मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी भी अपने पिता की लंबी आयु के लिए बाबुलनाथ मंदिर गए. अंबानी फैमिली के मंदिर दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
पैपराजी ने मुकेश अंबानी का लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. दोनों को कुर्ता-पैजामा में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने आउटफिट को नेहरू जैकेट के साथ पेयर किया है. वीडियो में दोनों को हाई सिक्योरिटी के बीच मंदिर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान मुकेश अंबानी ने हाथ जोड़कर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने थोड़ी देर रुककर कैमरे के लिए पोज भी दिए.
वहीं, बप्पा का आशीर्वाद लेने के बाद मंदिर से बाहर आते वक्त जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे लोगों का मुकेश अंबानी ने हाथ जोड़कर धन्यवाद किया. इस दौरान पिता-बेटे ने एक साथ कैमरे के लिए पोज दिए.
उधर, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी भी अपने पिता के जन्मदिन पर बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे. वहां, उन्होंने अपने पिता के लिए पूजा-अर्चना कर उनके लिए प्रार्थना की. स्काई ब्लू कुर्ता और व्हाइट पैजामा में उनकी सिंपलीसिटी साफ देखने को मिली.
बता दें कि मार्च के पहले वीक में मुकेश अंबानी ने अनंत और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के लिए तीन दिनों का प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया. इस ग्रैंड इवेंट में देश विदेश के मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं.