मुंबई: कई म्यूजिक लवर्स के पसंदीदा गायक आतिफ असलम एक बार फिर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. खबर है कि आतिफ असलम आने वाली फिल्म 'लव स्टोरी ऑफ 90' में अरिजीत सिंह के साथ एक गाना भी गाएंगे. इसी बीच कुछ साल पहले जब पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया तो जब आतिफ असलम को इस बात की जानकारी दी गई कि वह दोबारा डेब्यू करने जा रहे हैं तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इसका विरोध किया. महाराष्ट्र नवनिर्माण फिल्म सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने सीधे तौर पर अरिजीत सिंह को चुनौती दी है.
अमेय खोपकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि यहां के कुछ निर्माता मशहूर गायक आतिफ असलम से बॉलीवुड फिल्म में सिंगिग करवाते हैं. उन्होंने कहा यहां पाकिस्तानी कलाकारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा नहीं है, मनसे का यही रुख था, है और रहेगा. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि किसी भी भाषा की फिल्म के गाने रिकॉर्ड करें. किसी को भी इस चुनौती को स्वीकार करने का साहस नहीं करना चाहिए.
सिंगर आतिफ असलम के गाए कई गाने आज भी मशहूर हैं. सूफी संगीत पर आधारित 'ताजदार ए हरम' या 'मीठे घाट का पानी' जैसे कई गाने आज भी हमारे देश में फेमस हैं. बीच के दौर में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और पाकिस्तानी कलाकारों पर एक तरह का बैन लगा दिया गया. यह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की पहल थी. हालांकि, अब सात साल बाद आतिफ असलम फिर से किसी बॉलीवुड फिल्म में गाना गाने जा रहे हैं तो एमएनएस ने इसका विरोध किया है.
पिछले साल फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के भारत में रिलीज होने की चर्चा थी. उस वक्त भी मनसे की फिल्म सेना ने इसका विरोध किया था. उस वक्त अमेय खोपकर ने कहा था, 'परेशान करने वाली बात यह है कि भारतीय कंपनी फिल्म प्रदर्शन के लिए जूते पहन रही है. राज साहब के आदेश के मुताबिक हम इस फिल्म को राज्य समेत देश में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे. नहीं मतलब नहीं'.
इसी बीच अब गायक आतिफ असलम को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक बार फिर आक्रामक हो गई है और अगर आतिफ असलम ने भारत की किसी भी भाषा में गाना गाया तो अंजाम बुरा होगा. यह चेतावनी महाराष्ट्र निर्माण फिल्म सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने दी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इसका विरोध किया है. तो अब यह देखना जरूरी है कि कलाकारों का इस पर क्या रिएक्शन आता है.