कोलकाता: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने में अब देर नहीं है मिथुन चक्रवर्ती होंगे उम्मीदवार? अस्पताल से निकलने के बाद 'फिट' एक्टर ने राज्य की जनता को खास संदेश दिया उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव नहीं लडूंगा, प्रचार करूंगा.' हालांकि, अभिनेता-राजनेता मिथुन ने कहा कि यह 1 तारीख से लगातार अभियानों में देखा जाएगा. लेकिन इलेक्शन क्यों नहीं? मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'अगर मैं चुनाव के लिए खड़ा हुआ तो 42 सीटों का क्या होगा?' उन्होंने यह भी कहा कि अगर केंद्र के निर्देश पर उन्हें राज्य से बाहर प्रचार के लिए भेजा गया तो वे वहां भी प्रचार करने जायेंगे
वहीं, शुभेंदु अधिकारी समेत बीजेपी विधायकों को संदेशखाली जाने से रोकने को लेकर एक्टर ने कहा, 'शुभेंदु एक मजबूत नेता हैं. उन्हें रोकना मुश्किल है. वे सभी बाधाओं को पार कर लेंगे. आज जब एक्टर से सीएए के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब केंद्र के बारे में है. वह प्रवक्ता नहीं हैं.
बता दें कि शनिवार को अचानक तबीयत खराब होने के कारण मिथुन को बाइपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. रिपोर्टस में पता चला कि 73 वर्षीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती मस्तिष्क के इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर दुर्घटना (स्ट्रोक) से पीड़ित थे. यानी उनका ब्रेन स्ट्रोक का इलाज चल रहा है इसके बाद रविवार को भी उनके स्वास्थ्य की कई जांचें की गईं. मेडिकल बुलेटिन से पता चला कि एक्टर पहले से बेहतर हैं फिलहाल उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है
सोहम चक्रवर्ती द्वारा निर्मित फिल्म 'शास्त्री' की शूटिंग के दौरान वह अचानक बीमार पड़ गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया इसके बाद अभिनेता का रेडियोलॉजी के साथ-साथ मस्तिष्क का एमआरआई भी किया गया तभी उनके ब्रेन स्ट्रोक की बात सामने आई.