ETV Bharat / entertainment

Cannes 2024 में दिखाई जाएगी मीता वशिष्ठ की 'द शेमलेस', भारत-नेपाल में हुई है शूटिंग - Mita Vasisht

'The Shameless' to be screened at Cannes: एक्ट्रेस मीता विशिष्ठ की फिल्म 'द शेमलेस' को कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. जो कि भारत-नेपाल समेत कई देशों के लोगों ने इस फिल्म में सपोर्ट किया है.

Mita Vasisht
मीता वशिष्ठ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 3:20 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ जो 'द्रोह काल', 'दिल से..', 'छोरी' जैसे सी फिल्मों के लिए जानी जाती है. उनकी फिल्म 'द शेमलेस' को कांस फिल्म फेस्टिवल के चुना गया है. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और कहा कि हमारी फिल्म द शेमलेस कांस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुनी गई है.

मीता ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

मीता वशिष्ठ ने 'द शेमलेस' का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम कांस 2024 में हैं, पिछले साल मार्च में ' द शेमलेस' की शूटिंग नेपाल में की गई थी... मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि अगले साल का मतलब है कि मैं/हम कांस के लिए निकलेंगे... इसमें अभी भी डूबना बाकी है. हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की द शेमलेस को फेस्टिवल डी कांस अन सर्टेन रिगार्ड में चुना गया है.

इन कलाकारों से सजी है फिल्म

मैं उन सभी क्रू मेंबर,कलाकारों और मेंबर्स का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इसे पॉसिबल बनाया.यह हमारे द्वारा निर्मित अब तक की सबसे चैलेंजिंग फिल्मों में से एक रही है और हम जल्द ही आप सभी के साथ इस इसे शेयर करते हुए प्राउड फील कर रहे हैं. इसे बनाने में नेपाल, भारत, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, बुल्गारिया, ताइवान के लोग लगे. 'द शेमलेस' अक्का फिल्म्स, अर्बन फैक्ट्री, क्लास फिल्म, हाउस ऑन फायर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. इस फिल्म में अनसूया सेनगुप्ता, ओमारा शेट्टी, औरोशिखा डे, रोहित कोकाटे, तन्मय धनानिया, किरण भिवागड़े और मीता वशिष्ठ जैसे कलाकारों ने खास रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ जो 'द्रोह काल', 'दिल से..', 'छोरी' जैसे सी फिल्मों के लिए जानी जाती है. उनकी फिल्म 'द शेमलेस' को कांस फिल्म फेस्टिवल के चुना गया है. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और कहा कि हमारी फिल्म द शेमलेस कांस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुनी गई है.

मीता ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

मीता वशिष्ठ ने 'द शेमलेस' का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम कांस 2024 में हैं, पिछले साल मार्च में ' द शेमलेस' की शूटिंग नेपाल में की गई थी... मुझे इस बात का एहसास नहीं था कि अगले साल का मतलब है कि मैं/हम कांस के लिए निकलेंगे... इसमें अभी भी डूबना बाकी है. हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की द शेमलेस को फेस्टिवल डी कांस अन सर्टेन रिगार्ड में चुना गया है.

इन कलाकारों से सजी है फिल्म

मैं उन सभी क्रू मेंबर,कलाकारों और मेंबर्स का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इसे पॉसिबल बनाया.यह हमारे द्वारा निर्मित अब तक की सबसे चैलेंजिंग फिल्मों में से एक रही है और हम जल्द ही आप सभी के साथ इस इसे शेयर करते हुए प्राउड फील कर रहे हैं. इसे बनाने में नेपाल, भारत, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, बुल्गारिया, ताइवान के लोग लगे. 'द शेमलेस' अक्का फिल्म्स, अर्बन फैक्ट्री, क्लास फिल्म, हाउस ऑन फायर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. इस फिल्म में अनसूया सेनगुप्ता, ओमारा शेट्टी, औरोशिखा डे, रोहित कोकाटे, तन्मय धनानिया, किरण भिवागड़े और मीता वशिष्ठ जैसे कलाकारों ने खास रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.