ETV Bharat / entertainment

71st Miss World 2024 : कृति सेनन से पूजा हेगड़े तक मिस वर्ल्ड फिनाले में जज करेंगे ये स्टार्स

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 4:17 PM IST

71st Miss World 2024 Finale Judges : 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 के फिनाले की जजों की लिस्ट सामने आ चुकी हैं. इसमें कृति सेनन से पूजा हेगड़े समेत ये स्टार्स हैं जूरी में शामिल.

Miss World 2024
Miss World 2024

हैदराबाद : 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 फिनाले का आज 9 मार्च को शाम 7.30 बजे से सोनी लिव पर लाइव प्रसारण होगा. इस बार भारत की ओर से सिनी शेट्टी देश को रिप्रजेंट करेंगी. इस टॉप ब्यूटी पेजेंट में सिनी शेट्टी का मुकाबला 115 देशों से आईं सुंदरियों से होगा. वहीं, अब मिस वर्ल्ड 2024 फिलाने के जजों के नाम सामने आ गए हैं. बता दें, पूरे 28 साल बाद भारत मिस वर्ल्ड इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है.

कहां होगा मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन?

71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 का फिनाले मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहा है. बता दें, पिछली बार भारत ने 46वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को होस्ट किया था. 46वीं मिस वर्ल्ड का खिताब ग्रीस की इरेन स्किल्वा ने जीता था. अब फेमिना मिस इंडिया 2022 की विनर सिनी शेट्टी मिस वर्ल्ड 2024 में भारत को रिप्रजेंट करने जा रही हैं. वहीं, 70वीं मिस वर्ल्ड का खिताब पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने जीता था और वह 71वीं मिस वर्ल्ड को ताज पहनाएंगी.

सामने आई जजों की लिस्ट

71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 के फिनाले के लिए 12 सदस्यीय पैनल की लिस्ट जारी हो गई है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और पूजा हेगड़े का नाम भी शामिल है. वहीं, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की सीईओ जूलिया एवलिन मार्ले, अमृता फडनवीस, साजिद नाडियाडवाला, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, जमिल सैद, विनीत जैन और इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा का नाम भी शामिल है. तीन और मिस वर्ल्ड टाइटल होल्डर्स जूरी में शामिल होंगी, जिनके नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें :

71वां मिस वर्ल्ड फिनाले: जानें कब-कहां देखें LIVE, भारत को कौन करेगी रिप्रजेंट, ये खिताब जीत चुकी हैं 6 भारतीय सुंदरियां

मिस वर्ल्ड 2024 फिनाले : करण जौहर से नेहा कक्कड़ तक, ये इंडियन सेलेब्स करेंगे धमाका, जानें कौन करेगा जज

मिस वर्ल्ड 2024 फिनाले से पहले सिनी शेट्टी का 140 करोड़ देशवासियों को संदेश, बोलीं- 'मैं वादा करती हूं...'


हैदराबाद : 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 फिनाले का आज 9 मार्च को शाम 7.30 बजे से सोनी लिव पर लाइव प्रसारण होगा. इस बार भारत की ओर से सिनी शेट्टी देश को रिप्रजेंट करेंगी. इस टॉप ब्यूटी पेजेंट में सिनी शेट्टी का मुकाबला 115 देशों से आईं सुंदरियों से होगा. वहीं, अब मिस वर्ल्ड 2024 फिलाने के जजों के नाम सामने आ गए हैं. बता दें, पूरे 28 साल बाद भारत मिस वर्ल्ड इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है.

कहां होगा मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन?

71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 का फिनाले मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहा है. बता दें, पिछली बार भारत ने 46वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को होस्ट किया था. 46वीं मिस वर्ल्ड का खिताब ग्रीस की इरेन स्किल्वा ने जीता था. अब फेमिना मिस इंडिया 2022 की विनर सिनी शेट्टी मिस वर्ल्ड 2024 में भारत को रिप्रजेंट करने जा रही हैं. वहीं, 70वीं मिस वर्ल्ड का खिताब पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने जीता था और वह 71वीं मिस वर्ल्ड को ताज पहनाएंगी.

सामने आई जजों की लिस्ट

71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 के फिनाले के लिए 12 सदस्यीय पैनल की लिस्ट जारी हो गई है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और पूजा हेगड़े का नाम भी शामिल है. वहीं, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की सीईओ जूलिया एवलिन मार्ले, अमृता फडनवीस, साजिद नाडियाडवाला, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, जमिल सैद, विनीत जैन और इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा का नाम भी शामिल है. तीन और मिस वर्ल्ड टाइटल होल्डर्स जूरी में शामिल होंगी, जिनके नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें :

71वां मिस वर्ल्ड फिनाले: जानें कब-कहां देखें LIVE, भारत को कौन करेगी रिप्रजेंट, ये खिताब जीत चुकी हैं 6 भारतीय सुंदरियां

मिस वर्ल्ड 2024 फिनाले : करण जौहर से नेहा कक्कड़ तक, ये इंडियन सेलेब्स करेंगे धमाका, जानें कौन करेगा जज

मिस वर्ल्ड 2024 फिनाले से पहले सिनी शेट्टी का 140 करोड़ देशवासियों को संदेश, बोलीं- 'मैं वादा करती हूं...'


Last Updated : Mar 9, 2024, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.