ETV Bharat / entertainment

'सलमान को तो सिक्योरिटी बचा लेगी, पर आपको कौन', मीका सिंह ने 'भाईजान' को किया सपोर्ट, चिंता में सिंगर के फैंस - SALMAN KHAN AND MIKA SINGH

सिंगर मीका सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान खान को सपोर्ट किया है. अब सिंगर के फैंस उनकी चिंता कर रहे हैं.

Salman khan and Mika Singh
सलमान खान और मीका सिंह (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 22, 2024, 11:47 AM IST

मुंबई : सलमान खान इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई संग खूब चर्चा में हैं. लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल के अंदर से भी सलमान खान पर लगातार हमला करवा रहा है. सलमान खान की Y+ सिक्योरिटी में इजाफा कर दिया गया है और एक्टर के चारों ओर सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है. इस बीच सलमान खान अपने मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 की शूटिंग भी कर रहे हैं. वहीं, सलमान खान को कई लोगों ने कहा कि वह काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांग लें. इस कड़ी में अब भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सलमान खान ने माफी मांगने के लिए कहा और वहीं, अब सिंगर मीका सिंह सलमान खान को सपोर्ट मे उतरे हैं.

सलमान खान खान मांफी मांग लो- अनूप जलोटा

वहीं, पहले बात करेंगे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सलमान खान मामले में कहा है कि सलमान खान किसी मंदिर में जाकर बिश्नोई समाज से माफी मांग लें, अब बात ईगो की नहीं रही है'. बता दें, अनूप जलोटा को भी सलमान खान को शो बिग बॉस 12 में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. अनूप ने साफ-साफ कह दिया है सलमान खान को इस मामले में माफी मांग कर इसे रफा-दफा कर देना चाहिए.

भाई तू फ्रिक ना कर- मीका सिंह

मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपने एक शो में सलमान खान का सपोर्ट किया है. मीका सिंह ने कहा, सलमान खान के लिए एक लाइन, भाई हूं मैं भाई, तू फिक्र ना कर, उसकी मां की उसकी बहन की जो देखे इधर.' बता दें, मीका सिंह ने अपने सॉन्ग 'गणपत चल दारू ला' के बहाने सलमान खान को खुलकर सपोर्ट किया है. मीका सिंह का सलमान खान को सपोर्ट करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सलमान खान के फैंस ने मीका सिंह के खुले सपोर्ट के लिए उनकी तारीफ की है. वहीं, अब फैंस को मीका सिंह की चिंता जताने लगी है. बता दें, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हाल ही में सलमान खान के करीबी और राजनेता के मर्डर की जिम्मेदारी ली थी.

फैंस को हुई मीका सिंह की चिंता

एक यूजर ने लिखा है, मीका सिंह ने सलमान खान सपोर्ट तो कर दिया है, लेकिन यह इस पर भारी ना पड़े. एक ने लिखा है, सलमान खान को सिक्योरिटी बचा लेगी पर आपका क्या'. एक और यूजर लिखता है, लॉरेंस बिश्नोई जेल से यह सब देख रहा होगा मीका भाई'. एक और लिखता है, अपने नंबर बनाने के लिए मीका सिंह ने मुसीबत तो नहीं मोल ली'. एक और यूजर लिखता है, इसके कहते हैं अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारना'.

ये भी पढे़ं :

'उसने आजतक एक कॉकरोच नहीं मारा' सलमान खान को मिल रही धमकियों पर बोले सलीम खान

'मुझे यहां आना ही नहीं था', लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बीच बिग बॉस 18 के सेट पर बोले सलमान खान

मुंबई : सलमान खान इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई संग खूब चर्चा में हैं. लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल के अंदर से भी सलमान खान पर लगातार हमला करवा रहा है. सलमान खान की Y+ सिक्योरिटी में इजाफा कर दिया गया है और एक्टर के चारों ओर सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है. इस बीच सलमान खान अपने मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 की शूटिंग भी कर रहे हैं. वहीं, सलमान खान को कई लोगों ने कहा कि वह काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांग लें. इस कड़ी में अब भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सलमान खान ने माफी मांगने के लिए कहा और वहीं, अब सिंगर मीका सिंह सलमान खान को सपोर्ट मे उतरे हैं.

सलमान खान खान मांफी मांग लो- अनूप जलोटा

वहीं, पहले बात करेंगे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सलमान खान मामले में कहा है कि सलमान खान किसी मंदिर में जाकर बिश्नोई समाज से माफी मांग लें, अब बात ईगो की नहीं रही है'. बता दें, अनूप जलोटा को भी सलमान खान को शो बिग बॉस 12 में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. अनूप ने साफ-साफ कह दिया है सलमान खान को इस मामले में माफी मांग कर इसे रफा-दफा कर देना चाहिए.

भाई तू फ्रिक ना कर- मीका सिंह

मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपने एक शो में सलमान खान का सपोर्ट किया है. मीका सिंह ने कहा, सलमान खान के लिए एक लाइन, भाई हूं मैं भाई, तू फिक्र ना कर, उसकी मां की उसकी बहन की जो देखे इधर.' बता दें, मीका सिंह ने अपने सॉन्ग 'गणपत चल दारू ला' के बहाने सलमान खान को खुलकर सपोर्ट किया है. मीका सिंह का सलमान खान को सपोर्ट करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सलमान खान के फैंस ने मीका सिंह के खुले सपोर्ट के लिए उनकी तारीफ की है. वहीं, अब फैंस को मीका सिंह की चिंता जताने लगी है. बता दें, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हाल ही में सलमान खान के करीबी और राजनेता के मर्डर की जिम्मेदारी ली थी.

फैंस को हुई मीका सिंह की चिंता

एक यूजर ने लिखा है, मीका सिंह ने सलमान खान सपोर्ट तो कर दिया है, लेकिन यह इस पर भारी ना पड़े. एक ने लिखा है, सलमान खान को सिक्योरिटी बचा लेगी पर आपका क्या'. एक और यूजर लिखता है, लॉरेंस बिश्नोई जेल से यह सब देख रहा होगा मीका भाई'. एक और लिखता है, अपने नंबर बनाने के लिए मीका सिंह ने मुसीबत तो नहीं मोल ली'. एक और यूजर लिखता है, इसके कहते हैं अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारना'.

ये भी पढे़ं :

'उसने आजतक एक कॉकरोच नहीं मारा' सलमान खान को मिल रही धमकियों पर बोले सलीम खान

'मुझे यहां आना ही नहीं था', लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बीच बिग बॉस 18 के सेट पर बोले सलमान खान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.