हैदराबाद : कंगना रनौत थप्पड़ विवाद अब नेशनल इश्यू बनता जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों इस मुद्दे पर दो धड़ों में बंट चुके हैं. हालांकि, बॉलीवुड कंगना रनौत के सपोर्ट में नहीं हैं. इधर, लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद सांसद बनते ही कंगना रनौत के साथ ऐसा हादसा होगा किसी सोचा नहीं था. अब मामले में पंजाबी सिंगर मिका सिंह ने अपने रिएक्शन दिया है.
बता दें, बीती 6 जून को कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश अपने घर से दिल्ली (संसद) जा रही थीं. वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत से गुस्साई बैठीं एक सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया है. इस महिला कॉन्स्टेबल ने कंगना को थप्पड़ मारने की वजह बताई. महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने बताया कि जिस किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत ने बयान दिया था इसमें पंजाबी की महिलाए 100-100 रुपये लेकर शामिल हुई हैं, उसमें उनकी मां भी थी. बस यह बात उन्हें बुरी लगी.
अब मिका सिंह ने इस प्रकरण पर एक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. मिका सिंह ने लिखा है, हम पंजाबी हैं..सिख हैं...दुनिया में हमारा सम्मान है, हमें दुनिया सेवा और सेवक के तौर जानती है, कंगना के साथ जो हुआ, वो गलत है, महिला कॉन्स्टेबल ड्यूटी पर थी और उनकी जिम्मेदारी सुरक्षा की है, कोई पर्सनल ऐसे गुस्सा जाहिर नहीं कर सकता है, इस तरह अपने जज्बातों को जाहिर करना ठीक नहीं, इस तरह एक महिला कॉन्स्टेबल की वजह से कई महिला कॉन्स्टेबल भी भड़क सकती हैं और उनकी नौकरी जा सकती है.
मिका सिंह भी ट्रोल
इससे पहले टीवी टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कंगना रनौत को सपोर्ट किया था और वह ट्रोल हो गई थीं. अब मिका सिंह के पोस्ट पर एक-एक यूजर का कहना है कि हम सीआईएसएफ. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, हम कुलविंदर कौर संग खड़े हैं. बता दें, इस मामले के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है.