ETV Bharat / entertainment

माइकल जैक्सन की बायोपिक से फर्स्ट लुक आउट, पॉप सिंगर के भतीजे ने स्टेज पर लगाई आग

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 10:51 AM IST

Michael Jackson Biopic First look : पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की बायोपिक बन रही है. इसमें माइकल के भतीजे उनका रोल करेंगे. देखें फर्स्ट लुक

माइकल जैक्सन की बायोपिक
माइकल जैक्सन की बायोपिक

मुंबई : वर्ल्ड फेमस दिवंगत डांसर और 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन को मौजूदा साल के जून महीने में दुनिया छोडे़ 16 साल हो जाएंगे. इससे पहले माइकल जैक्सन के चाहनवालों के लिए एक गुडन्यूज है. माइकल जैक्सन की बायोपिक पर काम शुरू हो गया है. साथ ही उस साल का भी एलान हो गया है, जिस साल यह फिल्म रिलीज होगी. वहीं, अब माइकल जैक्सन की बायोपिक से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. इस फिल्म में माइकल के भतीजे उनका रोल प्ले करने ज जा रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर कब रिलीज होगी माइकल जैक्सन की बायोपिक?

माइकल जैक्सन
माइकल जैक्सन

माइकल जैक्सन की बायोपिक के डायरेक्टर

बता दें, माइकल जैक्सन की बायोपिक दिग्गज डायरेक्टर Antoine Fuqua डायरेक्ट करेंगे. इन्होंने साल 2022 में विल स्मिथ को लेकर फिल्म Emancipation बनाई थी. इसके अलावा Antoine Fuqua को फिल्म The Equalizer फ्रेचाइंजी के लिए भी जाना जाता है. इस प्रोजेक्ट में Antoine Fuqua की मदद अमेरिकन फिल्म एंटरटेनमेंट कंपनी Lionsgate करेगी.

कब से शुरू होगी शूटिंग और कौन होगा लीड एक्टर?

माइकल जैक्सन की बायोपिक की शूटिंग 22 जनवरी 2023 को शुरू होने जा रही है. इसमें माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन अपने स्टार चाचा का रोल प्ले करेंगे. कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट ना सिर्फ एक बायोपिक है, बल्कि इसमें स्टार सिंगर की जिंदगी के हर पहलुओं पर नजर डाली जाएगी.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

माइकल जैक्सन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर प्रकाश डालने वाली इस फिल्म को देखने के लिए छोड़ा इंतजार करना पडे़गा, क्योंकि यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.

कब और कैसे हुई थी माइकल जैक्सन की मौत?

'दिस इज इट' सीरीज की एक कॉन्सर्ट के दौरान तैयारी के वक्त माइकल जैक्सन की 25 जून 2009 को मौत हो गई थी. माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 को अमेरिका के गैरी, इंडियाना में एक वर्किंग क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पिता का नाम जोसेफ वॉकर और मां का नाम कैथरीन स्टेर था. माइकल के अपने 9 भाई-बहनों में 7वें नंबर के थे.

मुंबई : वर्ल्ड फेमस दिवंगत डांसर और 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन को मौजूदा साल के जून महीने में दुनिया छोडे़ 16 साल हो जाएंगे. इससे पहले माइकल जैक्सन के चाहनवालों के लिए एक गुडन्यूज है. माइकल जैक्सन की बायोपिक पर काम शुरू हो गया है. साथ ही उस साल का भी एलान हो गया है, जिस साल यह फिल्म रिलीज होगी. वहीं, अब माइकल जैक्सन की बायोपिक से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. इस फिल्म में माइकल के भतीजे उनका रोल प्ले करने ज जा रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर कब रिलीज होगी माइकल जैक्सन की बायोपिक?

माइकल जैक्सन
माइकल जैक्सन

माइकल जैक्सन की बायोपिक के डायरेक्टर

बता दें, माइकल जैक्सन की बायोपिक दिग्गज डायरेक्टर Antoine Fuqua डायरेक्ट करेंगे. इन्होंने साल 2022 में विल स्मिथ को लेकर फिल्म Emancipation बनाई थी. इसके अलावा Antoine Fuqua को फिल्म The Equalizer फ्रेचाइंजी के लिए भी जाना जाता है. इस प्रोजेक्ट में Antoine Fuqua की मदद अमेरिकन फिल्म एंटरटेनमेंट कंपनी Lionsgate करेगी.

कब से शुरू होगी शूटिंग और कौन होगा लीड एक्टर?

माइकल जैक्सन की बायोपिक की शूटिंग 22 जनवरी 2023 को शुरू होने जा रही है. इसमें माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन अपने स्टार चाचा का रोल प्ले करेंगे. कहा जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट ना सिर्फ एक बायोपिक है, बल्कि इसमें स्टार सिंगर की जिंदगी के हर पहलुओं पर नजर डाली जाएगी.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

माइकल जैक्सन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर प्रकाश डालने वाली इस फिल्म को देखने के लिए छोड़ा इंतजार करना पडे़गा, क्योंकि यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.

कब और कैसे हुई थी माइकल जैक्सन की मौत?

'दिस इज इट' सीरीज की एक कॉन्सर्ट के दौरान तैयारी के वक्त माइकल जैक्सन की 25 जून 2009 को मौत हो गई थी. माइकल जैक्सन का जन्म 29 अगस्त 1958 को अमेरिका के गैरी, इंडियाना में एक वर्किंग क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पिता का नाम जोसेफ वॉकर और मां का नाम कैथरीन स्टेर था. माइकल के अपने 9 भाई-बहनों में 7वें नंबर के थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.