ETV Bharat / entertainment

100 वीं फिल्म 'भैया जी' की रिलीज से पहले मनोज बाजपेयी ने यहां टेका माथा, तस्वीरें वायरल - Manoj Bajpayee - MANOJ BAJPAYEE

Manoj Bajpayee Visits Mahakaleshwar Jyotirlinga: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड फिल्म भैया जी 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. उससे पहले उन्होंने उज्जैन के महांकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आशीर्वाद लिया.

Manoj Bajpayee
मनोज बाजपेयी (Instagram)
author img

By ANI

Published : May 21, 2024, 8:03 PM IST

मुंबई: अपनी 100वीं फिल्म 'भैया जी' की रिलीज से पहले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में बाबा महाकाल के दर्शन किए. उनकी फिल्म 24 मई को रिलीज होने जा रही है. उसके पहले एक्टर महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. यहां की तस्वीरें मनोज ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए शेयर की है. फिल्म में मनोज बाजपेयी और फिल्म मेकर विनोद भानुशाली, समीक्षा शैल ओसवाल और विक्रम खाखर ने मंदिर में आशीर्वाद मांगा.

फिल्म के ट्रेलर को मिला भरपूर प्यार

कुछ टाइम पहले ही 'भैया जी' का ट्रेलर रिलीज हुए जो एक्शन, ड्रामा से भरपूर है. मनोज बाजपेयी उर्फ 'भैया जी' अपने भाई की मौत का बदला लेने के मिशन पर हैं. फिल्म में जोया हुसैन, विपिन शर्मा, शबाना रजा बाजपेयी, विक्रम खाखर और जतिन गोस्वामी खास रोल में हैं. अपूर्व सिंह कार्की ने इसे निर्देशित किया है फिल्म की रिलीज डेट 24 मई है.

'भैया जी' एक रिवेंज-ड्रामा है, जो उनकी पत्नी शबाना रजा बाजपेयी, विनोद भानुशाली और समीक्षा शैल ओसवाल द्वारा सह-निर्मित है. अपनी 100वीं फिल्म के बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि यह मेरी 100वीं फिल्म है और यह रिलीज होने वाली है, इसलिए मैं इसका नाम 'भैया जी' रख रहा हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि भैयाजी मैनस्ट्रीम फिल्म है, ये उस तरह की फिल्में है जो उस छोटे शहर में रिलीज हुई होती है जहैं मैं पढ़ा हूं'.

हाल ही में मनोज बाजपेयी ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया जिसको शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, 'भैया जी का संदेसा, मिलिए भैया जी से, 24 मई से मिलिए भैया जी से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में'.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अपनी 100वीं फिल्म 'भैया जी' की रिलीज से पहले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में बाबा महाकाल के दर्शन किए. उनकी फिल्म 24 मई को रिलीज होने जा रही है. उसके पहले एक्टर महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. यहां की तस्वीरें मनोज ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए शेयर की है. फिल्म में मनोज बाजपेयी और फिल्म मेकर विनोद भानुशाली, समीक्षा शैल ओसवाल और विक्रम खाखर ने मंदिर में आशीर्वाद मांगा.

फिल्म के ट्रेलर को मिला भरपूर प्यार

कुछ टाइम पहले ही 'भैया जी' का ट्रेलर रिलीज हुए जो एक्शन, ड्रामा से भरपूर है. मनोज बाजपेयी उर्फ 'भैया जी' अपने भाई की मौत का बदला लेने के मिशन पर हैं. फिल्म में जोया हुसैन, विपिन शर्मा, शबाना रजा बाजपेयी, विक्रम खाखर और जतिन गोस्वामी खास रोल में हैं. अपूर्व सिंह कार्की ने इसे निर्देशित किया है फिल्म की रिलीज डेट 24 मई है.

'भैया जी' एक रिवेंज-ड्रामा है, जो उनकी पत्नी शबाना रजा बाजपेयी, विनोद भानुशाली और समीक्षा शैल ओसवाल द्वारा सह-निर्मित है. अपनी 100वीं फिल्म के बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि यह मेरी 100वीं फिल्म है और यह रिलीज होने वाली है, इसलिए मैं इसका नाम 'भैया जी' रख रहा हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि भैयाजी मैनस्ट्रीम फिल्म है, ये उस तरह की फिल्में है जो उस छोटे शहर में रिलीज हुई होती है जहैं मैं पढ़ा हूं'.

हाल ही में मनोज बाजपेयी ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया जिसको शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, 'भैया जी का संदेसा, मिलिए भैया जी से, 24 मई से मिलिए भैया जी से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.