हैदराबाद : प्रियंका चोपड़ा की कजिन और 'जिद' फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा अपनी ग्लोबल स्टार बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह पॉपुलर और सक्सेस तो नहीं हैं, लेकिन खूबसूरती में उनसे कम नहीं हैं. मन्नारा चोपड़ा सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब मन्नारा के चर्चा में आने की वजह यह है कि एक्ट्रेस ने पहली बार जिम में कदम रखा है. जी हां, मन्नारा ने बताया है कि उन्होंने जिम में डेब्यू कर लिया है. मन्नारा ने जिम से अपने हैवी वर्कआउट का एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें मन्नारा पर्पल रंग के जिम आउटफिट में वर्कआउट करती दिख रही हैं.
मन्नारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक जिम से अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर कर लिखा है, 'जिम में डेब्यू का स्वागत है'. मन्नारा अपने जिम आउटफिट में बेहद बोल्ड दिख रही हैं और उनके फैंस का उन्हें देख पसीना छूटने वाला है. मन्नारा के फैंस का इस वीडियो पर खूब प्यार आ रहा है. बता दें. मन्नारा के मुताबिक उन्होंने इसस पहले कभी जिम में वर्कआउट नहीं किया है.
मनारा चोपड़ा के बारे में
मन्नारा ने साल 2014 में तेलुगू फिल्म प्रेम गीमा जनता नई से फिल्मों में कदम रखा था और इसी साल बॉलीवुड फिल्म जिद से हंगामा मचा दिया था. मन्नारा ने तमिल, तेलुगू फिल्मों में ज्यादा काम किया है. मन्नारा की पिछली हिंदी फिल्म हाले दिल ऑन ब्रोकेन नोट्स है. वहीं, साल 2023-2024 में बिग बॉस 17 में मन्नारा को बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था.