मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के फैशन डिजाइनर और कई स्टार्स की शादी का जोड़ा तैयार कर चुके मनीष मल्होत्रा अब फिल्म डायरेक्शन में उतर चुके हैं. मनीष ने हला ही में अपना पहला और नया फिल्म प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5 प्रोडक्शन' खोला था. इसके तहत मनीष ने अपनी तीसरी फिल्म 'उल जलूल इश्क' की शूटिंग पूरी कर ली है. मनीष की यह पहली फिल्म है, जिसे उन्होंने फिल्म निर्देशन के एक्सपर्ट के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. बीते दिन इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म 'उल जलूल इश्क' की शूटिंग पूरी होने की खुशी में मनीष मल्होत्रा ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ घर पर एक पार्टी रखी और जमकर इन्जॉय किया.
'उल जलूल इश्क' की स्टारकास्ट में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में हैं. मनीष मल्होत्रा के घर हुई इस पार्टी में विजय वर्मा अपनी स्टार गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया को लेकर भी पहुंचे थे. तमन्ना इस पार्टी में रेड कलर की ड्रेस में हॉट बाला बनकर पहुंची थीं.
उल जलूल इश्क की रैप अप पार्टी में मनीष मल्होत्रा, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह भी अपनी पत्नी रत्ना पाठक संग पहुंचे थे. वहीं, फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज अपनी पत्नी रेखा भारद्वाज को लेकर इस पार्टी में आए थे. फातिमा सना शेख, शारीब, रोहन वर्मा जैसे कलाकार भी इस पार्टी में शामिल थे.
बता दें, मनीष मल्होत्रा ने अपने नए और पहले फिल्म प्रोड्क्शन हाउस स्टेज 5 प्रोड्क्शन के तहत अपनी तीसरी फिल्म का निर्माण किया है. इस पोस्ट के साथ मनीष ने लिखा है, उल जलूल इश्क की पूरी स्टारकास्ट के साथ घर पर एक पार्टी रखी और जमकर इन्जॉय किया, प्रोडक्शन 3 स्टेज प्रोड्क्शन.
ये भी पढ़ें : WATCH : 'हेल्प कर दूं?', पार्टी में विजय वर्मा ने गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया की करनी चाही मदद, तो एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट |