मुंबई : साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर बीते साल एक संगीन मामला सामने आया था. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. एक्ट्रेस ने भी इस विवादित वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपना दुख साझा किया था. रश्मिका मंदाना अपने डीपफेक वीडियो को देख टूट गई थीं. साथ ही अपनी हिम्मत से एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ एक आंदोलन छेड़ने की मुहिम भी शुरू की थी. रश्मिका मंदाना के डीपफेक मामले को काफी समय हो चुका है और अब इस मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. दिल्ली पुलिस ने इस केस के मुख्य आरोपी को धर-दबोचा है.
-
Creator of deepfake video of actor Rashmika Mandanna arrested, says Delhi Police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Creator of deepfake video of actor Rashmika Mandanna arrested, says Delhi Police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2024Creator of deepfake video of actor Rashmika Mandanna arrested, says Delhi Police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2024
गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना डीपफेक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संगीन मामले में राजधानी पुलिस ने बीती 10 नवंबर 2023 को मामला दर्ज किया था. आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद पता चला है कि वह इससे पहले कई साइबर अपराध में शामिल रहा है. इसी शख्स ने एक्ट्रेस का अश्लील डीपफेक वीडियो बनाया था. यह आरोपी एक बूढ़ी महिला को भी डिजिटली अरेस्ट भी कर चुका है.
क्या था पूरा मामला?
बता दें, बीती 6 नवंबर 2023 को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म गुडबॉय की को-एक्टर रश्मिका मंदाना का यह डीपफेक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर चिंता जताई थी और इसे एक शर्मनाक हरकत भी बताया था. इसके बाद जब रश्मिका मंदाना की बिग बी के इस पोस्ट पर नजर पड़ी तो वह सहम गईं और फिर खुद भी इस पोस्ट को शेयर कर अपना डर साझा किया.
एक्ट्रेस को लगा था बड़ा धक्का
एक्ट्रेस ने लिखा था, मेरा डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, यह बहुत डरावना है और इसके बारे में बात करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है, सच कहूं तो एआई ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि भविष्य में किसी के लिए भी एक बुरा एक्सपीरियंस हो सकता है, यह टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग है.
किसका था ये रियल वीडियो?
बता दें, रश्मिका मंदाना का यह विवादित डीपफेक वीडियो एक सोशल मीडिया यूजर जारा पटेल के वीडियो पर बनाया गया था, जिसमे जारा तंग कपड़ों में एक लिफ्ट में एंटर होती दिख रही थीं. जारा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था और जब यह वीडियो वायरल हुआ था, इस आरोपी ने एआई की तकनीक से रश्मिका मंदाना का चेहरा इस पर एड कर दिया.
ये भी पढे़ं : फैंस के साथ जमकर झूमे रणबीर कपूर और बॉबी देओल, कनॉट प्लेस में सिनेमा एनिमल का ट्रेलर लांच |