ETV Bharat / entertainment

WATCH: रूमर्ड बॉयफ्रेंड से बेस्ट फ्रेंड तक, बुरे वक्त में मलाइका अरोड़ा के साथ खड़े दिखें अर्जुन कपूर, करीना कपूर और बेटा अरहान - Malaika Arora - MALAIKA ARORA

Malaika Arora : पिता की मौत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को उनके माता-पिता के घर के बाहर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस के साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड-एक्टर अर्जुन कपूर, बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर और बेटा अरहान खान भी थे. देखें वीडियो...

Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा के साथ अर्जुन कपूर, करीना कपूर और बेटा अरहान (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 12, 2024, 8:32 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार के लिए 11 सितंबर, 2024 का दिन काफी दुखद था. एक्ट्रेस के पिता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इस दिल दहला देने वाली खबर ने अरोड़ा परिवार को तोड़ कर रख दिया. मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड-एक्टर अरबाज खान मिस्टर मेहता की मृत्यु पर पहुंचने वाले पहले शख्स थे. वहीं मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा अपने पिता की मौत की खबर पाकर आनन-फानन में बांद्रा स्थित अपनी मां जॉयस पॉलीकार्प के घर पहुँचीं. देर रात को मलाइका को अपने पेरेंट के घर से निकलते हुए देखा गया, उनके साथ अर्जुन कपूर, बेटा अरहान खान, बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर, करिश्मा कपूर भी थी, जिन्होंने इस मुश्किल समय में उन्हें सांत्वना दी.

सोशल मीडिया पर पैपराजी ने मलाइका अरोड़ा का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, मलाइका को अपने पेरेंट के घर से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस के साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी थे, जो मलाइका को घर से बाहर कार तक बैठाने में मदद करते नजर आए.

मलाइका अरोड़ा के साथ अर्जुन कपूर, करीना कपूर और बेटा अरहान स्पॉट (ANI)

अर्जुन ने मीडिया और भीड़ से बचाते हुए कार तक पहुंचाया, जहां उनके बेटे अरहान खान भी उनके साथ थे. उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी उन्हें सहारा देने के लिए मौजूद थीं. वीडियो में मलाइका के लिए अर्जुन की चिंता साफ तौर पर देखी जा सकती है. वह पूरी शाम उनके साथ रहे.

मलाइका के साथ करीना कपूर-करिश्मा कपूर स्पॉट
मलाइका अरोड़ा की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी सांत्वना देने के लिए मौके पर पहुंची थीं. कपूर सिस्टर्स को मलाइका के पीछे एक साथ घर से निकलते हुए देखा गया. करीना और मलाइका को पिछले कुछ सालों से कई इवेंट्स और पार्टी में एक साथ देखा गया है. वहीं मुश्किल समय में बेबो स्ट्रॉन्ग सपोर्टर के तौर पर अपनी बेस्टी के साथ खड़ी दिखीं.

मलाइका अरोड़ा के पिता का निधन
बता दें कि 11 सितंबर को मलाइका और अमृता के पिता अनिल कुलदीप मेहता का निधन हो गया है. मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने बताया कि छत से गिरने से अनिल मेहता की मृत्यु हो गई है. प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि यह आत्महत्या है. फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार के लिए 11 सितंबर, 2024 का दिन काफी दुखद था. एक्ट्रेस के पिता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इस दिल दहला देने वाली खबर ने अरोड़ा परिवार को तोड़ कर रख दिया. मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड-एक्टर अरबाज खान मिस्टर मेहता की मृत्यु पर पहुंचने वाले पहले शख्स थे. वहीं मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा अपने पिता की मौत की खबर पाकर आनन-फानन में बांद्रा स्थित अपनी मां जॉयस पॉलीकार्प के घर पहुँचीं. देर रात को मलाइका को अपने पेरेंट के घर से निकलते हुए देखा गया, उनके साथ अर्जुन कपूर, बेटा अरहान खान, बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर, करिश्मा कपूर भी थी, जिन्होंने इस मुश्किल समय में उन्हें सांत्वना दी.

सोशल मीडिया पर पैपराजी ने मलाइका अरोड़ा का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, मलाइका को अपने पेरेंट के घर से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस के साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी थे, जो मलाइका को घर से बाहर कार तक बैठाने में मदद करते नजर आए.

मलाइका अरोड़ा के साथ अर्जुन कपूर, करीना कपूर और बेटा अरहान स्पॉट (ANI)

अर्जुन ने मीडिया और भीड़ से बचाते हुए कार तक पहुंचाया, जहां उनके बेटे अरहान खान भी उनके साथ थे. उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी उन्हें सहारा देने के लिए मौजूद थीं. वीडियो में मलाइका के लिए अर्जुन की चिंता साफ तौर पर देखी जा सकती है. वह पूरी शाम उनके साथ रहे.

मलाइका के साथ करीना कपूर-करिश्मा कपूर स्पॉट
मलाइका अरोड़ा की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी सांत्वना देने के लिए मौके पर पहुंची थीं. कपूर सिस्टर्स को मलाइका के पीछे एक साथ घर से निकलते हुए देखा गया. करीना और मलाइका को पिछले कुछ सालों से कई इवेंट्स और पार्टी में एक साथ देखा गया है. वहीं मुश्किल समय में बेबो स्ट्रॉन्ग सपोर्टर के तौर पर अपनी बेस्टी के साथ खड़ी दिखीं.

मलाइका अरोड़ा के पिता का निधन
बता दें कि 11 सितंबर को मलाइका और अमृता के पिता अनिल कुलदीप मेहता का निधन हो गया है. मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने बताया कि छत से गिरने से अनिल मेहता की मृत्यु हो गई है. प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि यह आत्महत्या है. फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.