मुंबई: अर्जुन कपूर आज 26 जून को 39 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए बीती रात को घर पर एक पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, आदित्य रॉय कपूर समेत कई सेलेब्स नजर आए, लेकिन अर्जुन की रूमर्ड एक्स मलाइका अरोड़ा गायब रहीं.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में थे. हाल ही में दोनों ने अपने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है. मीडिया की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 'सम्मानपूर्वक अलग होने' का फैसला किया है. क्योंकि उनका ये रिश्ता अपने तय समय पर चल रहा था.
रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें सूत्रों से कुछ जानकारी मिली है. सूत्रों ने बताया, 'मलाइका और अर्जुन का रिश्ता बहुत खास था. दोनों एक-दूसरे के दिलों में हमेशा खास जगह बनाए रखेंगे. उन्होंने अलग होने का फैसला किया है. इस मामले में वे सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखेंगे. वे किसी को भी अपने रिश्ते को खराब करने अनुमति नहीं देंगे. सूत्र ने इस बात पर जोर दिया कि उनके रोमांटिक रिश्ते के खत्म होने के बावजूद, दोनों के बीच कोई दुश्मनी नहीं है. वे हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करेंगे.'
हालांकि, मलाइका के मैनेजर ने ब्रेकअप की इन अफवाहों का लगातार खंडन किया है. मैनेजर ने अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, 'नहीं नहीं. ये सब अफवाहें हैं.'