ETV Bharat / entertainment

WATCH : बेटे अरहान खान के इस बिहेव पर बोलीं मलाइका अरोड़ा- बिल्कुल बाप पर गया है, जरा भी... - Malaika Arora - MALAIKA ARORA

Malaika Arora with Son : मलाइका अरोड़ा अपने बेटे के शो दम बिरयानी में गईं और वहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर कम बोलते हुए अपने बेटे का मुंह कर दिया. देखें.

Malaika Arora
Malaika Arora
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 10:09 AM IST

मुंबई : 'छैया-छैया गर्ल' मलाइका अरोड़ा एक बार फिर तेजी से चर्चा में हैं. हाल ही में वह अपने बेटे अरहान खान के शो दम बिरयानी में नजर आई थीं. इस शो में मलाइका और अरहान के बीच प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ पर खुलकर डिस्कशन हुआ. शो में मां की परवाह ना करते हुए अरहान ने अपने मन के सभी सवालों का जवाब मां मलाइका से मांगा. बेटे के बेबाक सवालों पर अपने जवाबों से ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा ने अब कहा है कि वह बाप पर गया है.

इस एपिसोड में मलाइका ने बताया है कि उनके बेटे अरहान में उनके पूर्व पति अरबाज खान की कौन-कौन सी आदतें आई हैं. वहीं, इससे पहले मलाइका ने बेटे से उसकी वर्जिनिटी पर सवाल पूछकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था.

एपिसोड के दौरान अरहान ने मां मलाइका से पूछा कि उनमें और उनके पिता अरबाज में क्या खूबियां हैं?. इस पर मलाइका ने जवाब दिया, 'तुम्हारा व्यवहार बिल्कुल उनके जैसा है, यह चौंकाने वाला है कि आप दोनों कितने समान हैं, आपके पिता आकर्षक व्यवहार के नहीं हैं और तुम बिल्कुल अपने पिता की तरह हो'.

मलायका ने आगे कहा अरबाज एक 'न्यायपूर्ण और निष्पक्ष इंसान हैं. फिटनेस दीवा ने आगे कहा, आपमें और आपके पिता में भी यही समान गुण है, यानी कि वह एक बहुत ही निष्पक्ष व्यक्ति हैं, वह कभी भी चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं, वह कुछ चीजों के बारे में बहुत स्पष्ट हैं और वह गुण आपके पास भी हैं. लेकिन मलाइका को यह पसंद नहीं है कि अरहान अपने पिता की तरह अनिर्णायक बने'.

मलाइका ने आगे कहा, 'उसी समय आप भी उनकी तरह बेहद अनिर्णायक बन सकते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है, आप अपनी शर्ट का रंग तय नहीं कर सकते, आप क्या खाना चाहते हैं, किस समय उठना चाहते हैं, अगर आप इतना भी तय नहीं कर सकते तो बेकार है'.

वहीं, मां की बात सुनकर अरहान ने कहा, 'लेकिन, मेरी दिनचर्या बहुत अच्छी है. इस बात का श्रेय लेते हुए मलाइका ने बेटे से कहा, 'आप निश्चित रूप से ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि यह आपको मुझसे मिला है'.

इसके बाद अरहान ने अपने मां का वेडिंग प्लान पूछा, जिस पर मलाइका ने जवाब देने से इनकार किया और कहा कि मैं अभी बहुत खुश हूं. बता दें, मलाइका और अरबाज खान की शादी 19 साल पहले हुई थी और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था. अब मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH : मलाइका अरोड़ा ने बेटे से वर्जिनिटी पर पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब, यूजर्स ने लगा दी दोनों की क्लास - Malaika Arora


मुंबई : 'छैया-छैया गर्ल' मलाइका अरोड़ा एक बार फिर तेजी से चर्चा में हैं. हाल ही में वह अपने बेटे अरहान खान के शो दम बिरयानी में नजर आई थीं. इस शो में मलाइका और अरहान के बीच प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ पर खुलकर डिस्कशन हुआ. शो में मां की परवाह ना करते हुए अरहान ने अपने मन के सभी सवालों का जवाब मां मलाइका से मांगा. बेटे के बेबाक सवालों पर अपने जवाबों से ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा ने अब कहा है कि वह बाप पर गया है.

इस एपिसोड में मलाइका ने बताया है कि उनके बेटे अरहान में उनके पूर्व पति अरबाज खान की कौन-कौन सी आदतें आई हैं. वहीं, इससे पहले मलाइका ने बेटे से उसकी वर्जिनिटी पर सवाल पूछकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था.

एपिसोड के दौरान अरहान ने मां मलाइका से पूछा कि उनमें और उनके पिता अरबाज में क्या खूबियां हैं?. इस पर मलाइका ने जवाब दिया, 'तुम्हारा व्यवहार बिल्कुल उनके जैसा है, यह चौंकाने वाला है कि आप दोनों कितने समान हैं, आपके पिता आकर्षक व्यवहार के नहीं हैं और तुम बिल्कुल अपने पिता की तरह हो'.

मलायका ने आगे कहा अरबाज एक 'न्यायपूर्ण और निष्पक्ष इंसान हैं. फिटनेस दीवा ने आगे कहा, आपमें और आपके पिता में भी यही समान गुण है, यानी कि वह एक बहुत ही निष्पक्ष व्यक्ति हैं, वह कभी भी चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं, वह कुछ चीजों के बारे में बहुत स्पष्ट हैं और वह गुण आपके पास भी हैं. लेकिन मलाइका को यह पसंद नहीं है कि अरहान अपने पिता की तरह अनिर्णायक बने'.

मलाइका ने आगे कहा, 'उसी समय आप भी उनकी तरह बेहद अनिर्णायक बन सकते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है, आप अपनी शर्ट का रंग तय नहीं कर सकते, आप क्या खाना चाहते हैं, किस समय उठना चाहते हैं, अगर आप इतना भी तय नहीं कर सकते तो बेकार है'.

वहीं, मां की बात सुनकर अरहान ने कहा, 'लेकिन, मेरी दिनचर्या बहुत अच्छी है. इस बात का श्रेय लेते हुए मलाइका ने बेटे से कहा, 'आप निश्चित रूप से ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि यह आपको मुझसे मिला है'.

इसके बाद अरहान ने अपने मां का वेडिंग प्लान पूछा, जिस पर मलाइका ने जवाब देने से इनकार किया और कहा कि मैं अभी बहुत खुश हूं. बता दें, मलाइका और अरबाज खान की शादी 19 साल पहले हुई थी और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था. अब मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH : मलाइका अरोड़ा ने बेटे से वर्जिनिटी पर पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब, यूजर्स ने लगा दी दोनों की क्लास - Malaika Arora


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.