ETV Bharat / entertainment

WATCH : शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने पर मायूस हुईं 'छैया-छैया गर्ल' मलाइका अरोड़ा, 'फिटनेस क्वीन' ने दी ये सलाह - Malaika Arora on SRK Heat stroke - MALAIKA ARORA ON SRK HEAT STROKE

Malaika Arora on SRK Heat stroke : शाहरुख खान की छैया-छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा ने अपने को-स्टार की तबीयत बिगड़ने पर बहुत अच्छी सलाद दी है. यहां देखें वीडियो

Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 10:19 AM IST

मुंबई : शाहरुख खान की बिगड़ी तबीयत पर फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा का रिेएक्शन आया है. शाहरुख खान हाल ही में लू लगने के कारण बीमार पड़ गए और उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. गौरतलब है कि हीट स्ट्रोक की वजह से शाहरुख खान को डिहाईड्रेशन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. शाहरुख के फैंस दिन रात किंग खान के जल्द ठीक होने की दुआ करते रहे और बादशाह कुछ ही दिनों में ठीक होकर अपने घर चल गए.

मलाइका को सताई शाहरुख की चिंता

वहीं, जब एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा से शाहरुख खान की तबीयत पर बात की गई तो छैया छैया गर्ल ने बहुत अच्छी बात कही. मलाइका ने कहा, इसलिए मैं बोलती हूं आपको अपने पर्यावरण को बचाना ही होगा, आपको प्रकृति के प्रति और जागरूक और सतर्क होने की जरुरत है, अगर हम ऐसा करेंगे तो प्रकृति हमें प्यार करेगी, इसलिए ज्यादा पानी पीना पिएं, जहां पर आपको ठंडा महसूस हो वहां ही अपना समय बिताए और इस तपती गर्मी में कॉटन के कपड़े ही पहनें और हां साथ में छाता लेकर जरूर चलें, ये सभी मेरे टिप्स हैं'.

बता दें, मलाइका अरोड़ा ने फिल्म दिल से में शाहरुख खान के साथ सॉन्ग छैया-छैया किया था, जो आज तक हिट और लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है. फिल्म दिल से में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लीड रोल में थीं. वहीं, फिल्म दिल से बॉक्स ऑफिस पर फैल हो गई है, लेकिन फिल्म का गाना छैया-छैया लोगों के दिलों में बस गया, जो आज तक राज कर रहा है.

ये भी पढ़ें :

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद वापस मुंबई लौटे 'किंग खान', पत्नी-बच्चों संग स्पॉट हुए शाहरुख खान - Shah Rukh Khan

WATCH: 17 साल बाद प्रीति जिंटा ने कान्स में बिखेरा जलवा, 'डिंपल गर्ल' के लुक पर फिदा हुए फैंस - Preity Zinta At Cannes 2024


मुंबई : शाहरुख खान की बिगड़ी तबीयत पर फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा का रिेएक्शन आया है. शाहरुख खान हाल ही में लू लगने के कारण बीमार पड़ गए और उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. गौरतलब है कि हीट स्ट्रोक की वजह से शाहरुख खान को डिहाईड्रेशन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. शाहरुख के फैंस दिन रात किंग खान के जल्द ठीक होने की दुआ करते रहे और बादशाह कुछ ही दिनों में ठीक होकर अपने घर चल गए.

मलाइका को सताई शाहरुख की चिंता

वहीं, जब एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा से शाहरुख खान की तबीयत पर बात की गई तो छैया छैया गर्ल ने बहुत अच्छी बात कही. मलाइका ने कहा, इसलिए मैं बोलती हूं आपको अपने पर्यावरण को बचाना ही होगा, आपको प्रकृति के प्रति और जागरूक और सतर्क होने की जरुरत है, अगर हम ऐसा करेंगे तो प्रकृति हमें प्यार करेगी, इसलिए ज्यादा पानी पीना पिएं, जहां पर आपको ठंडा महसूस हो वहां ही अपना समय बिताए और इस तपती गर्मी में कॉटन के कपड़े ही पहनें और हां साथ में छाता लेकर जरूर चलें, ये सभी मेरे टिप्स हैं'.

बता दें, मलाइका अरोड़ा ने फिल्म दिल से में शाहरुख खान के साथ सॉन्ग छैया-छैया किया था, जो आज तक हिट और लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है. फिल्म दिल से में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लीड रोल में थीं. वहीं, फिल्म दिल से बॉक्स ऑफिस पर फैल हो गई है, लेकिन फिल्म का गाना छैया-छैया लोगों के दिलों में बस गया, जो आज तक राज कर रहा है.

ये भी पढ़ें :

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद वापस मुंबई लौटे 'किंग खान', पत्नी-बच्चों संग स्पॉट हुए शाहरुख खान - Shah Rukh Khan

WATCH: 17 साल बाद प्रीति जिंटा ने कान्स में बिखेरा जलवा, 'डिंपल गर्ल' के लुक पर फिदा हुए फैंस - Preity Zinta At Cannes 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.