नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की. योजना के अंतर्गत दिल्ली के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल सकेगा. इस इलाज में खर्च की सीमा नहीं होगी और जितना भी खर्च आएगा उसका वहन दिल्ली सरकार करेगी.
योजना की घोषणा पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा 'हर बुजुर्ग के मन में सवाल होता है कि बीमार पड़ने पर इलाज कैसे हो. योजना के तहत ऐसा नहीं कि 2 लाख रुपये या पांच लाख रुपये तक ही इलाज होगा. अगर कोई मरीज इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर चला गया, तो पांच लाख तो पांच दिन में पूरे हो जाएंगे फिर क्या मरीज को घर भेज देंगे. इसलिए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसमें कोई लिमिट नहीं होनी चाहिए और जितना भी खर्च होगा वो दिल्ली सरकार वहन करेगी.'
#WATCH | Delhi | On AAP National Convenor Arvind Kejriwal Announces ‘Sanjeevani Yojana’, Delhi Minister, Saurabh Bhardwaj says, " ... there are a lot of errors in the central government's scheme and delhi government has launched a better scheme correcting those errors..." pic.twitter.com/BHKFq1EYUa
— ANI (@ANI) December 18, 2024
उन्होंने आगे कहा कि, केंद्र सरकार ने अपनी योजना में 60 से 70 साल उम्र के लोगों को क्या होगा, इसके बारे में नहीं कहा. साथ ही अगर किसी का पांच लाख रुपये का इलाज हो गया और पांच लाख और चाहिए फिर क्या होगा. केंद्र सरकार की स्कीम में त्रुटियों को दूर कर दिल्ली सरकार ने अपनी एक बेहतर स्कीम लॉन्च की है.
#WATCH | Delhi: On the announcement of Sanjeevani Yojana by AAP-led Delhi government, BJP MP Kamaljeet Sehrawat says, " my question to arvind kejriwal is that you have been in power in delhi for 10 years, did you implement the social welfare pension given to the elderly? the… pic.twitter.com/IwrfwxS8eM
— ANI (@ANI) December 18, 2024
कमलजीत सहरावत ने बोला हमला: दिल्ली सरकार द्वारा संजीवनी योजना की घोषणा पर बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल से मेरा सवाल है कि आप 10 साल से दिल्ली की सत्ता में हैं, क्या आपने बुजुर्गों को दी जाने वाली सामाजिक कल्याण पेंशन लागू की? केंद्र सरकार दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू कर रही थी, क्या आपने इसे लागू होने दिया? क्या दिल्ली की जनता अब आप पर भरोसा करेगी? आपने उनके आशीर्वाद का मजाक उड़ाया.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना से बुजुर्ग में खुशी, कहा- आगामी चुनाव में बढ़ेगा वोट प्रतिशत