मुंबई: बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का निधन हो गया है. मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड और एक्टर अरबाज खान उनके घर पहुंचे हैं. वहीं, मलाइका के घर उनके रिश्तेदारों की भीड़ जुट चुकी है.
इस मामले पर मुंबई पुलिस का बयान सामने आया है. मुंबई पुलिस ने बताया है, 'एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है'. एक्ट्रेस के पिता ने सुसाइड किस वजह से की, इसके बारे में अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
मलाइका अरोड़ा के पिता ने किया आत्महत्या
आईएएनएस के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह एक दुर्घटना थी. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.
Maharashtra | Father of actress-model Malaika Arora died by suicide by jumping off a terrace. Police team is present at the spot: Mumbai Police
— ANI (@ANI) September 11, 2024
मलाइका के घर पहुंचे अरबाज खान
घटना के बाद मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान को उनके अपार्टमेंट के बाहर देखा गया. आईएएनएस के अनुसार, मलाइका किसी काम से पुणे गई थी. वह वहां से मुंबई वापस आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाबा अस्पताल ले जाया गया है. मौत से जुड़ी अन्य जानकारियां अभी भी सामने आ रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Watch: Actress Malaika Arora’s father, Anil Arora, died by suicide on Wednesday morning.
— IANS (@ians_india) September 11, 2024
It is reported that Anil Arora jumped from the terrace of a seven-storey building in Bandra, Mumbai, at around 9:00 AM pic.twitter.com/WshGXvffuM
उधर, मलाइका अरोड़ा के घर के बाहर से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में मलाइका के एक्स हसबैंड-एक्टर अरबाज खान को उनके घर के बाहर देखा जा सकता है. वहीं, मौके पर पुलिस टीम भी मौजूद है.
मेरा बचपन भले ही 'शानदार' रहा हो, लेकिन...- मलाइका
हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपने माता-पिता के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया, 'जब मैं 11 साल की थीं, तब मेरे माता-पिता ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि मेरा बचपन भले ही 'शानदार' रहा हो, लेकिन यह आसान नहीं था. उनके अलग होने के बाद मेरी लाइफ उथल-पुथल हो गई थी. मेरे माता-पिता के अलग होने से मुझे अपनी मां को एक नए नजरिए से देखने का मौका मिला'.
माता-पिता के अलग होने के बाद मलाइका अपनी मां और बहन अमृता अरोड़ा के साथ चेंबूर चली गईं. उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प एक मलयाली ईसाई हैं, जबकि उनके पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी परिवार से थे. वह भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे.