मुंबई: फिल्म स्टार्स के बच्चों और परिवार के सदस्यों का फिल्म इंडस्ट्री में आने का चलन सभी भाषाओं में मौजूद है. फिलहाल सैंडलवुड के रियल स्टार उपेन्द्र के बड़े बेटे निरंजन सुधींद्र ने फिल्म 'सेकेंड ऑफ' के जरिए कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. वहीं फिलहाल एक सुपर स्टार फिल्म कर रहे निरंजन सुधींद्र ने एक और फिल्म के लिए हरी झंडी दे दी है, जिसका नाम है क्यू है. इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि बॉलीवुड फिल्म 'मैंने प्यार किया' की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. अवंतिका ने पहले फिल्म मिथ्या से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है.
3 भाषाओं में बन रही फिल्म
नागशेखर द्वारा निर्देशित मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संजू वेड्स गीता 2' पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसी बीच नागशेखर ने इस फिल्म की घोषणा कर दी है. यह फिल्म कन्नड़, तेलुगु और तमिल समेत 3 भाषाओं में बड़े बजट पर बनाई जा रही है. इसका टाइटल क्यू है, 'क्यू' का निर्माण नागशेखर मैजिक के तहत किया जा रहा है. एक्शन कट सुना रहे नागशेखर पर कहानी और प्लॉट के साथ संगीत की भी जिम्मेदारी है. राम चिरू लाइन द्वारा निर्मित इस फिल्म को भावना रवि प्रेजेंट करेंगी. जे. चक्रवर्ती डायलॉग लिख रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी.
1 अप्रैल 2011 को रिलीज हुई 'संजू वेड्स गीता' सुपरहिट रही. एक दशक के बाद बने इस सीक्वल से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. पहले पार्ट में श्रीनगर किट्टी और मोहकटरे राम्या ने ध्यान खींचा था. अब डिंपल क्वीन रचिता राम दूसरे पार्ट में श्रीनगर किटी के साथ नजर आई हैं और पहले पार्ट के डायरेक्टर ने दूसरे पार्ट के लिए भी एक्शन कट दे दिया है.
यह भी पढ़ें: रेणुकास्वामी मर्डर केस: कन्नड़ स्टार दर्शन की न्यायिक हिरासत बढ़ी, जानें कब तक जेल में रहेंगे एक्टर - Actor Darshan |