- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: वसंत ऋतु आते ही भोजपुरी जगत पर फागुन का रंग चढ़ गया है. न्यू होली सॉन्ग 'रंग डाला रंगदार' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. भोजपुरी जगत की उभरती सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी खूबसूरत आवाज में इस गाने को गया है. जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कमाल का डांस किया है. इस गाने में गोल्डी यादव के साथ माही श्रीवास्तव अपने प्रेमी को होली में रंग गुलाल लगाने की हिदायत दे रही है.
माही पर चढ़ा होली का खुमार: गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही अपने प्रेमी को रंग लगाने का ऑफर दे रही हैं. इस बात को माही शानदार एक्सप्रेशन के साथ रंग से सराबोर होकर सहेलियां के साथ गाते हुए कहती हैं. इस गाने में माही श्रीवास्तव सफेद गोटेदार कुर्ती और रेड चुरीदार में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं उनकी अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस गाने को अब तक दो लाख व्यूज मिल गए हैं.
होली का रंग होगा डबल: गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. उन्होंने कहा है कि फागुन का महीन अब बस शुरू होने ही वाला है. जिसमें हर तरफ रंग और गुलाल उड़ता हुआ नजर आएगा. ऐसे में लोगों को फागुन के गीत सुनना बहुत पसंद है. इस त्योहार को ध्यान में रखते हुए उन्होंने होली का गीत रिलीज किया है. जिससे दर्शकों की होली इस बार और भी रंगीन हो जाएगी. गाने को दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस गाने को गीतकार समहुत यादव ने लिखा है, जबकि संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है.