मुंबई: पॉपुलर सीरीज महारानी के तीसरे सीजन का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. ट्रेलर में हुमा कुरैशी, रानी भारती के रुप में बदला लेने के लिए बेताब नजर आ रही हैं. ट्रेलर में वे एक दमदार डायलॉग भी बोलती हैं, 'कमजोर लोग बंदूक चलाते हैं...समझदार लोग दिमाग'. रानी भारती को जेल की चारदीवारी के अंदर अपनी परीक्षा के लिए कड़ी तैयारी करते हुए देखा जाता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ट्रेलर में दिखा हुमा कुरैशी का दमदार अवतार
ट्रेलर से पहले महारानी 3 का दमदार टीजर भी रिलीज हुआ था जिसमें दिखाया गया था कि रानी भारती ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर लेती हैं. टीजर में वे कहती हैं कि हम चौथी फेल थे तो आप सबकी नाक में दम किए थे अब जब ग्रेजुएट हो जाएंगे तो क्या होगा आप सबका'. टीजर और ट्रेलर से पता चलता है कि हुमा बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है और जेल में होने के बाद भी उनका हौंसला नहीं टूटता है और जेल में रहते हुए ही वे ग्रेजुएशन की पढाई करती हैं.
'महारानी 3' इस दिन होगी स्ट्रीम
'महारानी 3' नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा द्वारा निर्मित है, सुभाष कपूर द्वारा क्रिएटेड और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित है. इस एंटरटेनर स्टोरी में हुमा कुरेशी सहित उत्कृष्ट कलाकार शामिल हैं. अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह ने खास रोल प्ले कर रहे हैं. महारानी 3-7 मार्च से सोनी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.