ETV Bharat / entertainment

WATCH : राम चरण के बर्थडे पर थिएटर में दोबारा रिलीज हुई एक्टर की ये 13 साल पुरानी फिल्म, फैंस ने की आतिशबाजी - Ram Charan birthday - RAM CHARAN BIRTHDAY

Ram Charan Birthday : साउथ स्टार राम चरण के बर्थडे पर आज 27 मार्च को थिएटर्स में उनकी यह 13 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज हुई है. वहीं, एक्टर के फैंस थिएटर में जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं.

Magadheera re release
Magadheera re release
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 11:14 AM IST

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार राम चरण का आज 27 मार्च को बर्थडे शुरू होते ही फैंस के बीच जश्न भी शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर तो पूछो मत, एक्टर को लेकर इतना क्रेज है कि कोई बॉलीवुड स्टार्स देखे तो चौंक जाए. राम चरण की फैन फॉलोइंग देखनी है तो एक्स (पहले ट्विटर) पर गौर करें और देखें क्या है इस आरआरआर स्टार का असल जलवा. राम चरण के बर्थडे की खुशी उनके परिवारवालों से ज्यादा उनके फैंस को है. इस मौके पर फैंस का ख्याल रखते हुए एक्टर की 13 साल पुरानी फिल्म मगधीरा रिलीज की गई है. अब थिएटर से जश्न के नजारे सामने आ रहे हैं.

13 साल बाद री-रिलीज हुई फिल्म

हैदराबाद के कई थिएटर में फिल्म मगधीरा रिलीज हो गई है. वहीं, एक थिएटर में राम चरण के फैंस उनकी इस फिल्म का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और थिएटर में आतिशबाजी कर रहे हैं. बता दें, इस फिल्म को मक्खी, बाहुबली और आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं. मगाधीरा आज से 13 साल पहले साल 2009 में रिलीज हुई थी.

राम चरण ने दिया फैंस को तोहफा

राम चरण के बर्थडे पर फैंस के बीच क्या क्रेज है और यह सब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. बता दें, राम चरण ने भी अपने फैंस को बर्थडे पर निराश नहीं किया और अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर का पहला सॉन्ग जागारांडी रिलीज किया है. गेम चेंजर सॉन्ग जागारांडी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है और फैंस के बीच हिट भी हो गया है.

ये भी पढ़ें : WATCH : अल्लू अर्जुन से वरुण तेज समेत इन स्टार्स ने राम चरण को विश किया बर्थडे, सोशल मीडिया पर आईं शुभकामनाओं की बाढ़ -


हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार राम चरण का आज 27 मार्च को बर्थडे शुरू होते ही फैंस के बीच जश्न भी शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर तो पूछो मत, एक्टर को लेकर इतना क्रेज है कि कोई बॉलीवुड स्टार्स देखे तो चौंक जाए. राम चरण की फैन फॉलोइंग देखनी है तो एक्स (पहले ट्विटर) पर गौर करें और देखें क्या है इस आरआरआर स्टार का असल जलवा. राम चरण के बर्थडे की खुशी उनके परिवारवालों से ज्यादा उनके फैंस को है. इस मौके पर फैंस का ख्याल रखते हुए एक्टर की 13 साल पुरानी फिल्म मगधीरा रिलीज की गई है. अब थिएटर से जश्न के नजारे सामने आ रहे हैं.

13 साल बाद री-रिलीज हुई फिल्म

हैदराबाद के कई थिएटर में फिल्म मगधीरा रिलीज हो गई है. वहीं, एक थिएटर में राम चरण के फैंस उनकी इस फिल्म का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और थिएटर में आतिशबाजी कर रहे हैं. बता दें, इस फिल्म को मक्खी, बाहुबली और आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में काजल अग्रवाल लीड रोल में हैं. मगाधीरा आज से 13 साल पहले साल 2009 में रिलीज हुई थी.

राम चरण ने दिया फैंस को तोहफा

राम चरण के बर्थडे पर फैंस के बीच क्या क्रेज है और यह सब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. बता दें, राम चरण ने भी अपने फैंस को बर्थडे पर निराश नहीं किया और अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर का पहला सॉन्ग जागारांडी रिलीज किया है. गेम चेंजर सॉन्ग जागारांडी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है और फैंस के बीच हिट भी हो गया है.

ये भी पढ़ें : WATCH : अल्लू अर्जुन से वरुण तेज समेत इन स्टार्स ने राम चरण को विश किया बर्थडे, सोशल मीडिया पर आईं शुभकामनाओं की बाढ़ -


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.