मुंबई: गुड़ी पड़वा का त्यौहार ना सिर्फ आम जनता, बल्कि फिल्मी गलियारों में भी देखने को मिल रहा है. बी-टाउन के सेलेब्स आज, 9 अप्रैल को धूमधाम से इस त्यौहार मना रहे हैं. रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित समेत अन्य सेलेब्स ने गुड़ी पड़वा की खास झलक अपने फैंस संग भी साझा की है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है.
मंगलवार को बॉलीवुड के मेगास्टार ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फैंस को चैत्र नवरात्रि से लेकर गुड़ी पड़वा तक की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है, टगुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं. साड़ी पहनकर गजरा लगाएं, उभरे गुड़ी, नए साल में आपका स्वागत है. यह एक पारंपरिक है. घर-घर रंगोली बनाए. सारे आंगन को सजाए. आपका जीवन खुशियों से भरा रहे. चंदन की तरह सुगंधित. गुडी पड़वा और नववर्ष की शुभकामनाएं.'
माधुरी दीक्षित को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम गुड़ी पड़वा का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं.' इस खास दिन के लिए मराठी लुक को चुना है. ग्रीन कलर की साड़ी में धक-धक गर्ल बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी और बिंदी से खुद को सजाया था. पारंपरिक ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं, गुड़ी परवा के मौके पर रितेश देशमुख का भी वीडियो सामने आया है. वीडियो में अपने दोनों बच्चों के साथ पूजा की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उनकी पत्नी-एक्ट्रेस जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा, 'सुबह-सुबह हमारी गुड़ी तैयार हो रही है. हैप्पी गुड़ी पड़वा. हार्दिक शुभेच्छा.'
'गदर' स्टार सनी देओल ने भी अपने फैंस को बड़े दिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने देश की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सभी को गुड़ी पड़वा, बैसाखी, नवरात्रि, उगादि, नवरेह और चेती चंद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, यह नया साल हम सभी के लिए सौभाग्य, सफलता और खुशियां लेकर आए.' बी-टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नीतू कपूर, काजोल, रश्मिका मंदाना समेत कई सेलेब्स ने भी अपने-अपने को गुड़ी पड़वा की बधाई दी हैं.