ETV Bharat / entertainment

शादी के 9 साल बाद मां बनेगी ये TV एक्ट्रेस, पति संग प्रेग्नेंसी और डिलीवरी मंथ का एलान, सेलेब्स दे रहे बधाई - Drashti Dhami - DRASHTI DHAMI

Madhubala fame Drashti Dhami : टीवी की यह मशहूर एक्ट्रेस शादी के 9 साल बाद मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने आज अपने हसबैंड संग अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है और साथ ही अपना डिलीवरी मंथ भी बताया है. अब फैंस और सेलेब्स की बधाईयों का तांता लग चुका है.

Madhubala fame Drashti Dhami
दृष्टि धामी (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 3:15 PM IST

हैदराबाद : टीवी की खूबसूरत हसीना दृष्टि धामी ने अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. दृष्टि धामी ने अपने पति संग प्रेग्नेंट होने की गुडन्यूज अलग ही अंदाज में सोशल मीडिया पर आकर दी है. मधुबाला, सिलसिला बदलते रिश्तों का, गीत हुई पराई जैसे टीवी शोज में नजर आईं दृष्टि धामी अब शादी के बाद पहली बार मां बनने जा रही है. एक्ट्रेस ने अपना डिलीवरी मंथ भी बताया है.

दृष्टि धामी आज 14 जून को अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति संग एक गुडन्यूज पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है और इस पोस्ट के साथ लिखा है, गैलेक्सी में ज्यादा दूर नहीं, एक छोटा सा बच्चा अपनी कम्यूनिटी को ज्वॉइन कर चुका है, कृप्या प्यार, आशीर्वाद, कैश, फ्रैंच फ्राई और की कमी नहीं होनी चाहिए, बेबी ऑन दा बोर्डस, हम अक्टूबर 2024 का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.' यानि एक्ट्रेस अक्टूबर 2024 में मां बनने जा रही हैं.

वहीं, हाल ही में मां बनीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने दृष्टि धामी को बधाई दी है और कहा है, हमेशा उपलब्ध हूं'. मौनी रॉय ने लिखा है, ये... दिल से बधाई आप दोनों को लिल एंजल से मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं', टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे़ ने लिखा है, आप दोनों को बधाई. इनके अलावा 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान, सुरभी ज्योति ने कपल को गुडन्यूज के लिए बधाई दी है.

शादी के 9 साल बाद मां बनेंगी

बता दें, दृष्टि धामी ने साल 2015 में नीरज खेमका से शादी रचाई थी और शादी के नौ साल बाद दृष्टि धामी अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें :

PHOTOS: 1 माह की हुई रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की Twins, पहली झलक के साथ कपल ने किया नाम का खुलासा


Good News : मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण, हसबैंड रणवीर सिंह संग फैंस को दी गुडन्यूज, बताया कब होगी डिलीवरी


WATCH : वोट डालने के बाद रणवीर सिंह ने प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका पादुकोण को यहां कराया लंच, वीडियो वायरल - Ranveer Singh and Deepika Padukone


हैदराबाद : टीवी की खूबसूरत हसीना दृष्टि धामी ने अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. दृष्टि धामी ने अपने पति संग प्रेग्नेंट होने की गुडन्यूज अलग ही अंदाज में सोशल मीडिया पर आकर दी है. मधुबाला, सिलसिला बदलते रिश्तों का, गीत हुई पराई जैसे टीवी शोज में नजर आईं दृष्टि धामी अब शादी के बाद पहली बार मां बनने जा रही है. एक्ट्रेस ने अपना डिलीवरी मंथ भी बताया है.

दृष्टि धामी आज 14 जून को अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति संग एक गुडन्यूज पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है और इस पोस्ट के साथ लिखा है, गैलेक्सी में ज्यादा दूर नहीं, एक छोटा सा बच्चा अपनी कम्यूनिटी को ज्वॉइन कर चुका है, कृप्या प्यार, आशीर्वाद, कैश, फ्रैंच फ्राई और की कमी नहीं होनी चाहिए, बेबी ऑन दा बोर्डस, हम अक्टूबर 2024 का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.' यानि एक्ट्रेस अक्टूबर 2024 में मां बनने जा रही हैं.

वहीं, हाल ही में मां बनीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने दृष्टि धामी को बधाई दी है और कहा है, हमेशा उपलब्ध हूं'. मौनी रॉय ने लिखा है, ये... दिल से बधाई आप दोनों को लिल एंजल से मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं', टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे़ ने लिखा है, आप दोनों को बधाई. इनके अलावा 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान, सुरभी ज्योति ने कपल को गुडन्यूज के लिए बधाई दी है.

शादी के 9 साल बाद मां बनेंगी

बता दें, दृष्टि धामी ने साल 2015 में नीरज खेमका से शादी रचाई थी और शादी के नौ साल बाद दृष्टि धामी अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें :

PHOTOS: 1 माह की हुई रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की Twins, पहली झलक के साथ कपल ने किया नाम का खुलासा


Good News : मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण, हसबैंड रणवीर सिंह संग फैंस को दी गुडन्यूज, बताया कब होगी डिलीवरी


WATCH : वोट डालने के बाद रणवीर सिंह ने प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका पादुकोण को यहां कराया लंच, वीडियो वायरल - Ranveer Singh and Deepika Padukone


Last Updated : Jun 14, 2024, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.