मुंबई: जाह्नवी कपूर का आज (6 मार्च) 27वां जन्मदिन है. इस खास दिन पर उन्हें हर जगह से जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं. अब, धड़क एक्ट्रेस को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने रोमाटिंक अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है. इस तस्वीर के बाद दोनों के रिलेशनशिप को लेकर चर्चाए तेज हो गई हैं.
शिखर पहाड़िया ने आज 6 मार्च को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जाह्नवी कपूर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में दोनों को एफिल टॉवर के सामने खड़े होकर उसे निहारते हुए देखा जा सकता है. इस तस्वीर के साथ शिखर ने अपनी लेडी लव को रेड हार्ट इमोजी के साथ 'हैप्पी बर्थडे' विश किया है. तस्वीर में दोनों को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है.
अगले इंस्टाग्राम स्टोरी में शिखर ने पेट डॉग्स के साथ जाह्नवी कपूर की तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'आपके सभी बेबीज की ओर से प्यार'. जाह्नवी को डेलीवियर ड्रेस में अपने पालतू कुत्तों के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है.
जाह्नवी कपूर को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिनों तक चले प्री-वेडिंग फेस्टिवल में एक साथ देखा गया था. जब रूमर्ड कपल जामनगर पहुंचे थे तब दोनों के एक साथ कैमरे में कैद किया गया, वहीं ग्रैंड पार्टी खत्म होने के बाद जामनगर से मुंबई के लिए रवाना होने के लिए दोनों को एयरपोर्ट पर देखा गया है. इस दौरान शिखर कैमरे से बचते दिखें. फिलहाल दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है.