ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'सिर्फ एक वोट ही काफी है', करण जौहर से रणबीर कपूर तक, सेलेब्स ने देशवासियों से की मतदान की अपील - Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, विक्रांत मैसी और अन्य जैसे बॉलीवुड सितारों ने देश की जनता से मौजूदा लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील की. इसके लिए करण जौहर ने एक वीडियो भी साझा किया है. देखें वीडियो...

Karan Johar Ranbir Kapoor to Rishabh Pant
करण जौहर, रणबीर कपूर और ऋषभ पंत (@karanjohar Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 11:49 AM IST

Updated : May 7, 2024, 12:07 PM IST

मुंबई: करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, विक्रांत मैसी और अन्य जैसे बॉलीवुड सितारे अपने फैंस और देश की जनता से लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए एक साथ आए हैं. बॉलीवुड से साउथ तक, सिंगर से लेकर खिलाड़ी तक के सितारे इस कैपेंन में शामिल हुए थे.

करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में मशहूर हस्तियां मतदान का महत्व समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने व्यंग्यात्मक ढंग से इस बात की सराहना की कि लोगों ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकक अपने सेलेब्स को वोट दिया. इसके बाद उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके फैंस को लोकसभा चुनाव में मतदान करना चाहिए क्योंकि इसका असर अगले पांच सालों तक देशवासियों के जीवन पर पड़ेगा.

वीडियो साझा करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, 'अब चूंकि आपका ध्यान हमारी ओर है, प्लीज जाए और वोट दें.' सेलेब्स ने इस वीडियो को 'वोट वेयर इट मेटर्स' हैशटैग के साथ जोड़ा है.

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू है, जो 1 जून तक सात चरणों में चलेगा. आज 7 मई को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र की 11 सीटों, उत्तर प्रदेश की 10 सीटों, कर्नाटक की 28 में से बाकी 14 सीटों, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की पांच, असम और पश्चिम बंगाल में चार-चार सीट और दो गोवा के सीटों पर मतदान हो रहा है

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2 सीटें) और मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर भी मतदान चल रहा है, जिसमें बैतूल भी शामिल है, जहां चुनाव टाल दिया गया था.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, विक्रांत मैसी और अन्य जैसे बॉलीवुड सितारे अपने फैंस और देश की जनता से लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए एक साथ आए हैं. बॉलीवुड से साउथ तक, सिंगर से लेकर खिलाड़ी तक के सितारे इस कैपेंन में शामिल हुए थे.

करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में मशहूर हस्तियां मतदान का महत्व समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने व्यंग्यात्मक ढंग से इस बात की सराहना की कि लोगों ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकक अपने सेलेब्स को वोट दिया. इसके बाद उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके फैंस को लोकसभा चुनाव में मतदान करना चाहिए क्योंकि इसका असर अगले पांच सालों तक देशवासियों के जीवन पर पड़ेगा.

वीडियो साझा करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, 'अब चूंकि आपका ध्यान हमारी ओर है, प्लीज जाए और वोट दें.' सेलेब्स ने इस वीडियो को 'वोट वेयर इट मेटर्स' हैशटैग के साथ जोड़ा है.

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू है, जो 1 जून तक सात चरणों में चलेगा. आज 7 मई को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र की 11 सीटों, उत्तर प्रदेश की 10 सीटों, कर्नाटक की 28 में से बाकी 14 सीटों, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की पांच, असम और पश्चिम बंगाल में चार-चार सीट और दो गोवा के सीटों पर मतदान हो रहा है

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2 सीटें) और मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर भी मतदान चल रहा है, जिसमें बैतूल भी शामिल है, जहां चुनाव टाल दिया गया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 7, 2024, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.