मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने आज (4 जून) मंडी लोकसभा सीट से एक्ट्रेस और भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत को उनकी जीत पर बधाई दी. धाकड़ एक्ट्रेस पहली बार चुनाव लड़ रही हैं और उन्होंने अच्छे अंतर से सीट जीती हैं.
आज, 4 जून को अनुपम खेर ने कंगना रनौत की जीत के बाद उनकी मां और मंडी के लोगों के साथ एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मेरी प्यारी कंगना! आपकी शानदार जीत पर बधाई. आप एक रॉकस्टार हैं. आपकी यात्रा बहुत प्रेरणादायक है. मैं आपके और मंडी तथा हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए बहुत खुश हूं. आपने बार-बार साबित किया है कि अगर कोई ध्यान केंद्रित करे और कड़ी मेहनत करे तो 'कुछ भी हो सकता है' .जय हो.'
कंगना रनौत ने मंडीवासियों का जताया आभार
जीत के बाद कंगना रनौत ने मंडी की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.'
पोस्ट शेयर करते ही सेलेब्स से लेकर फैंस तक, सभी ने उनको चुनाव की जीत की बधाई दी है. बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने कमेंट कर एक्ट्रेस को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, 'हार्दिक बधाई.' बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने कमेंट किया है, 'बधाई हो. संसद में देखेंगे.' एक फैन ने बधाई देते हुए लिखा है, 'बहुत बहुत बधाई हो रानी साहिबा. राजनीति आपके इस हसीन सफर के लिए ढेरो शुभकामनाएं आपको.
कंगना रनौत का भाषण
एक्ट्रेस से राजनेता बनी कंगना रनौत भाजपा और उसकी नीतियों की मुखर समर्थक रही हैं. उनके अभियान में उनके सिनेमाई करिश्मे और राजनीतिक कौशल का मिश्रण देखने को मिला. कंगना के भाषणों में अक्सर मजबूत नेतृत्व और भारतीय संस्कृति के संरक्षण की झलक देखने को मिला, जो मंडी में उनके मतदाताओं के साथ गहराई से जुड़ता था.
मंडी लोकसभा क्षेत्र में कंगना रनौत की शुरुआती सफलता उनकी क्षमता को उजागर करती है. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं, सभी की निगाहें कंगना पर टिकी हैं, वह एक्ट्रेस जो जल्द ही एक प्रमुख राजनीतिक खिलाड़ी बन सकती हैं.