मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में मतदाताओं से बाहर आने और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का आग्रह किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो भी साझा किया है.
लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवां चरण आज से शुरू हो गया है. इसमें मुंबई की भी लोकसभा सीटें शामिल हैं. मेगास्टार ने इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड वीडियो साझा किया, जिसमें जंगल के जानवरों को फिल्म 'खूबसूरत' में सोनम कपूर पर फिल्माए गए लोकप्रिय गाने 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' के रीमेक पर नाचते हुए दिखाया गया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, '20 मई आपका दिन वोट के लिए है मुंबई/महाराष्ट्र. अपने अधिकार का प्रयोग करें.'
इससे पहले, शाहरुख खान ने भी चल रहे लोकसभा चुनावों के बीच लोगों को अपनी उंगलियों पर स्याही लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया था. बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल राज्यों में पांचवें चरण में दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ मतदान हो रहा है.
महाराष्ट्र के इन सीटों पर आज हो रही वोटिंग
धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, और मुंबई दक्षिण. मुंबई की छह सीटों सहित 13 निर्वाचन क्षेत्र उन सीटों में से हैं, जहां आज (20 मई) मतदान हो रहा है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में हो रहे हैं, जिसमें से चार चरणों 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को चुनाव हो चुके हैं, वहीं आज 20 मई को पांचवें चरण का चुनाव हो रहा है.