मुंबई : बॉलीवुड का खूबसूरत कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर प्यार में डूबे हुए हैं. प्यार के इस खास मौके पर कपल ने एक-दूजे को प्यार भरी और रोमांटिक तस्वीरें शेयर विश किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लविंग पोस्ट के साथ अपनी शादी की डेट पर भी बड़ा हिंट दिया है. गौरतलब है कि कपल ने हाल ही में रोका किया है और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैली थीं. ऐसे में अब इस कपल के फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है.
कपल ने एक-दूजे पर लुटाया प्यार
वहीं, बात करें कपल के वैलेंटाइन डे के पोस्ट की तो बता हैं, पहले कृति ने बॉयफ्रेंड पुलकित संग अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद दी है. कृति ने अपने पोस्ट में लिखा है, हाथों में हाथ डाले चलो 'मार्च' करते हैं. वहीं, कृति के पोस्ट करने के कुछ देर बाद पुलकित भी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ लिखते हैं, लीप किनारे डांस करना, मै करता हूं...आई लव यू'.
क्या इस महीने शादी करेगा कपल?
कृति खरबंदा के पोस्ट पर नजर गढ़ाए तो कहना गलत नहीं होगा कि कपल मार्च में शादी करने जा रहा है. खैर, कपल ने अभी अपने रोका की तस्वीरों पर भी हामी नहीं भरी है. बता दें, हाल ही में सोशल मीडिया पर कपल की उन तस्वीरों में शोर मचा दिया था, जिसमें उनकी रिंग फ्लॉन्ट हो रही थी. पुलकित और कृति की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलीं और कहा जा रहा था कि कपल इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.
पुलकित और कृति की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, उसमें कपल के हाथों में रिंग फ्लॉन्ट हो रही हैं. ये तस्वीरें कपल के रोका सेरेमनी की बताई गई हैं. रिया लूथरा नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुलकित और कृति की रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की गई थीं. इन तस्वीरों में कपल अपने खास दोस्तों संग दिख रहा था. तस्वीरों में देख सकते हैं कृति रॉयल ब्लू कलर गोल्डन बॉर्डर के साथ अनारकली ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
इस पर एक्ट्रेस ने पीच रंग का दुपट्टा डाला हुआ था. बालों को खुला रखा था और अपने लुक को गोल्डन मोज्दी से कंप्लीट किया था. वहीं, पुलकित की बात करें तो वह ब्लैक फ्लोरल प्रिंट व्हाइट कुर्ता में किसी दूल्हेराजा से कम नहीं लग रहे थे
बता दें, पुलकित की यह दूसरी शादी होगी और कृति की पहली. पुलकित सम्राट की पहली शादी सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से साल 2014 में हुई थी और एक साल बाद ही इनका तलाक हो गया था. वहीं, साल 2019 में फिल्म पागलपंती में पुलकित और कृति को साथ में देखा गया था, कहा जाता है कि इसी फिल्म से कपल की नजदीकी बढ़ी थी.