मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज आज 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. थिएटर्स पहुंचने से पहले लापता लेडीज की स्क्रीनिंग हुई थी. इसमें कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे. करण जौहर समेत जिन स्टार्स ने लापता लेडीज देखी उसकी तारीफ के पुल बांधे. वहीं, करण जौहर ने फिल्म की तारीफ में एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा था. जानेंगे लापता लेडीज ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कितने नोट बटोरती है.
लापता लेडीज पर दर्शकों का रिएक्शन
बता दें, लापता लेडीज एक सोशल ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, जो दर्शकों को खूब हंसा रही है. एक यूजर ने फिल्म देख लिखा है, लापता लेडीज मसाला डोसा, फुल ऑफ फ्लेवर और शानदार फिल्म है, मिसिंग दुल्हन की यह कहानी आपका भरपूर मनोरंजन करेगी. एक लिखा लिखा है मजेदार फिल्म है.
लापता लेडीज का ओपनिंग डे कलेक्शन
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, लापता लेडीज ओपनिंग डे पर अपनी उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन कर सकती है. लापता लेडीज पहले दिन 2 से 3 करोड़ का कलेक्शन करने जा रही है. वहीं, फिल्म अपने वीकेंड पर मोटा पैसा कमा सकती है. क्योंकि आज दर्शकों का रिव्यू आने के बाद लोग फिल्म देखने जरूर दौड़ेंगे. जानकर हैरानी होगी कि लापता लेडीज का कुल मेकिंग बजट लगभग 5 करोड़ रुपये है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म के बारे में
इस फिल्म को आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें स्पर्ष श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल लीड रोल में हैं. इस फिल्म में आमिर खान भी काम करना चाहते थे, लेकिन उनकी पूर्व पत्नी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें : 'लापता लेडीज' में किरण राव ने एक्स हसबैंड आमिर खान को क्यों किया था रिजेक्ट, अब किया खुलासा |