ETV Bharat / entertainment

विक्की जैन की आंखों के सामने अंकिता जैन को उठा ले गया 'एनिमल' के विलेन का भाई, 'ला पिला दे शराब' गाना रिलीज - Laa Pila De Sharaab - LAA PILA DE SHARAAB

Laa Pila De Sharaab Song OUT : अंकिता लोखंडे और विक्की जैन स्टारर सॉन्ग ला पिला दे शराब आज 5 अप्रैल को रिलीज हो गया है.

Laa Pila De Sharaab
Laa Pila De Sharaab
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 3:31 PM IST

हैदराबाद: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन स्टारर सॉन्ग 'ला पिला दे शराब' आज 5 अप्रैल को रिलीज हो गया है. ला पिला दे शराब अंकिता लोखंडे के फैंस के लिए बिल्कुल सरप्राइज बनकर आया है. इस गाने में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल एक्टर सौरभ सचदेवा भी हैं. सौरभ सचदेवा ने फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के भाई का किरदार निभाया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ला पिला दे शराब को विशाल मिश्रा ने गाया है. गाने में अंकिता लोखंडे एक कोठे पर नाचने वाली के किरदार में हैं. विक्की जैन का अंकिता पर दिल आ जाता है और वह अंकिता से शादी कर लेते हैं. वहीं, इस गाने में सौरभ सचदेवा को विलेन बनकर एंट्री करते देखा जा रहा है.

ला पिला दे शराब' के बारे में

'ला पिला दे शराब' को पॉपुलर सिंगर विशाल मिश्रा ने गाया है. इस गाने को मनन भारद्वाज ने लिखा और कंपोज किया है. सॉन्ग डायरेक्टर मिहिर गुलाटी हैं. वहीं, म्यूजिक लेबल टी-सीरीज का है. बता दें, अंकिता और विक्की को बिग बॉस के बीते सीजन में साथ में देखा गया था और कपल के बीच बिग बॉस के घर में खूब तू-तू मैं-मैं देखने को मिली थी.

हैदराबाद: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन स्टारर सॉन्ग 'ला पिला दे शराब' आज 5 अप्रैल को रिलीज हो गया है. ला पिला दे शराब अंकिता लोखंडे के फैंस के लिए बिल्कुल सरप्राइज बनकर आया है. इस गाने में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल एक्टर सौरभ सचदेवा भी हैं. सौरभ सचदेवा ने फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के भाई का किरदार निभाया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ला पिला दे शराब को विशाल मिश्रा ने गाया है. गाने में अंकिता लोखंडे एक कोठे पर नाचने वाली के किरदार में हैं. विक्की जैन का अंकिता पर दिल आ जाता है और वह अंकिता से शादी कर लेते हैं. वहीं, इस गाने में सौरभ सचदेवा को विलेन बनकर एंट्री करते देखा जा रहा है.

ला पिला दे शराब' के बारे में

'ला पिला दे शराब' को पॉपुलर सिंगर विशाल मिश्रा ने गाया है. इस गाने को मनन भारद्वाज ने लिखा और कंपोज किया है. सॉन्ग डायरेक्टर मिहिर गुलाटी हैं. वहीं, म्यूजिक लेबल टी-सीरीज का है. बता दें, अंकिता और विक्की को बिग बॉस के बीते सीजन में साथ में देखा गया था और कपल के बीच बिग बॉस के घर में खूब तू-तू मैं-मैं देखने को मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.