ETV Bharat / entertainment

'शैतान' का पहला गाना 'खुशियां बटोर लो' रिलीज, फैमिली मोड में दिखे अजय देवगन और ज्योतिका - शैतान गाना खुशियां बटोर लो

Kushiyaan Bator lo Song : अजय देवगन-ज्योतिका और आर. माधवन की फिल्म 'शैतान' का पहला गाना 'खुशियां बटोर लो' आज 15 फरवरी को रिलीज होगा है.

खुशियां बटोर लो
खुशियां बटोर लो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 12:07 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन, साउथ स्टार्स आर. माधवन और ज्योतिका स्टारर हॉरर थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म शैतान का पहला गाना 'खुशियां बटोर लो' आज 15 फरवरी को रिलीज हो गया है. मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने 'खुशियां बटोर लो' का टीजर हाल ही में रिलीज किया था , लेकिन गाने की रिलीज डेट का नहीं खुलासा किया था. 'खुशियां बटोर लो' को जुबिन नौटियाल गाया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं. वहीं, इस गाने को अमित त्रिवेदी ने संगीत दिया है. वहीं, 'खुशियां बटोर लो' सॉन्ग का एक पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें अजय देवगन, ज्योतिका अपने बच्चों संग दिख रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आर. माधवन का फिल्म में अहम रोल

इससे पहले 1.31 मिनट का शैतान का टीजर रिलीज हुआ था, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है. टीजर की शुरुआत से अंत तक आर. माधवन अपने काले साए का खौफ बता रहे हैं. एक्टर बोलते हैं, कहते हैं दुनिया पूरी बहरी है, पर सबकी सब मेरी है, काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं, मालिक हूं मैं नौ लोक का, जहर भी मैं दवा भी मैं, चुपचाप सदियों से सबकुछ देखता है एक खामोश गवाह भी मैं, मैं रात हूं, मैं शाम हूं, बनाता, बिगाड़ता मरोड़ता, लोग कहते हैं मैं किसी को नहीं छोड़ता, यह खेल है, खेलोगे, तो इस खेल का एक ही नियम है मैं चाहू कुछ भी कहूं मैं बहकावे में मत आना,

अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमा बैनर तले तैयार हुई फिल्म शैतान को विकास बहल ने डायेरक्ट किया है. हाल ही में फिल्म का एलान कर एक पोस्टर जारी किया गया था, जिससे लग रहा था कि यह फिल्म थ्रिलर, सस्पेंस और काली दुनिया के जादू-टोना पर बेस्ड है.

इस फिल्म में अजय के साथ साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस ज्योतिका फीमेल लीड में होंगी. इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर अजय ने लिखा था, शैतान आपके लिए आ रहा है.

फिलहाल फिल्म की कहानी क्या है इस पर से पर्दा नहीं हटा है. जियो स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमाम स्टूडियोज इंटरनेशनल की पेशकश शैतान को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है.

बता दें, अजय इस साल फिल्म सिंघम अगेन में भी नजर आएंगे, जो आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगे.

ये भी पढ़ें : अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड 'मैदान' की रिलीज डेट आउट, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार से होगी टक्कर


मुंबई : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन, साउथ स्टार्स आर. माधवन और ज्योतिका स्टारर हॉरर थ्रिलर-सस्पेंस फिल्म शैतान का पहला गाना 'खुशियां बटोर लो' आज 15 फरवरी को रिलीज हो गया है. मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने 'खुशियां बटोर लो' का टीजर हाल ही में रिलीज किया था , लेकिन गाने की रिलीज डेट का नहीं खुलासा किया था. 'खुशियां बटोर लो' को जुबिन नौटियाल गाया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं. वहीं, इस गाने को अमित त्रिवेदी ने संगीत दिया है. वहीं, 'खुशियां बटोर लो' सॉन्ग का एक पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें अजय देवगन, ज्योतिका अपने बच्चों संग दिख रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आर. माधवन का फिल्म में अहम रोल

इससे पहले 1.31 मिनट का शैतान का टीजर रिलीज हुआ था, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है. टीजर की शुरुआत से अंत तक आर. माधवन अपने काले साए का खौफ बता रहे हैं. एक्टर बोलते हैं, कहते हैं दुनिया पूरी बहरी है, पर सबकी सब मेरी है, काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं, मालिक हूं मैं नौ लोक का, जहर भी मैं दवा भी मैं, चुपचाप सदियों से सबकुछ देखता है एक खामोश गवाह भी मैं, मैं रात हूं, मैं शाम हूं, बनाता, बिगाड़ता मरोड़ता, लोग कहते हैं मैं किसी को नहीं छोड़ता, यह खेल है, खेलोगे, तो इस खेल का एक ही नियम है मैं चाहू कुछ भी कहूं मैं बहकावे में मत आना,

अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमा बैनर तले तैयार हुई फिल्म शैतान को विकास बहल ने डायेरक्ट किया है. हाल ही में फिल्म का एलान कर एक पोस्टर जारी किया गया था, जिससे लग रहा था कि यह फिल्म थ्रिलर, सस्पेंस और काली दुनिया के जादू-टोना पर बेस्ड है.

इस फिल्म में अजय के साथ साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस ज्योतिका फीमेल लीड में होंगी. इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर अजय ने लिखा था, शैतान आपके लिए आ रहा है.

फिलहाल फिल्म की कहानी क्या है इस पर से पर्दा नहीं हटा है. जियो स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमाम स्टूडियोज इंटरनेशनल की पेशकश शैतान को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है.

बता दें, अजय इस साल फिल्म सिंघम अगेन में भी नजर आएंगे, जो आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगे.

ये भी पढ़ें : अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड 'मैदान' की रिलीज डेट आउट, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार से होगी टक्कर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.