मुंबई: जैकी श्रॉफ ने इसी साल मई में दिल्ली हाई कोर्ट में अपने नाम, फोटो, आवाज और शब्द 'बिड़ू' का उपयोग करने को लेकर दाचिका दायर की थी. कोर्ट ने एक्टर के पक्ष में फैसला सुनाया था. तब से एक्टर के नाम, फोटो और डायलॉग का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है. कोर्ट ऑर्डर के बाद भी कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक ने एक रियालिटी शो में जैकी श्रॉफ की मिमिक्री की. ऐसा में लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या सिर्फ कृष्णा को जैकी श्रॉफ की एक्टिंग करने की छूट है? इन सवालों पर अब कृष्णा ने खुलासा किया है.
एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने खुलासा किया कि जैकी श्रॉफ ने खुद उन्हें परमिशन दिया है. एक्टर को उनका मिमिक्री करना बहुत पसंद है. कॉमेडियन ने बताया कि एक बार टाइगर श्रॉफ ने उन्हें कॉल किया था. कृष्णा ने बताया, 'टाइगर श्रॉफ ने कपिल शर्मा के शो में मेरी जैकी श्रॉफ की एक्टिंग देखी और मुझे कॉल किया. टाइगर ने एक्टिंग के लिए मेरी तारीफ की और कहा कि मैंने उनके पापा की एक्टिंग बेहतरीन तरीके से की.'
कृष्णा ने बताया, 'मैं वेलकम टू द जंगल का हिस्सा हूं, जिसमें दादा (जैकी श्रॉफ) विलेन का किरदार निभा रहे हैं. हमने सेट पर बहुत अच्छा समय बिताया. ब्रेक के दौरान, दादा ने मुझसे अपनी एक्टिंग के वीडियो दिखाने के लिए कहते थे. दादा ने सच में इसे एंजॉय किया है.'
जैकी श्रॉफ ने मई 2024 में दिल्ली हाई कोर्ट में अपनी नाम, आवाज, फोटो और बिड़ू की सुरक्षा के लिए एक याचिका दायर की थी. एक्टर ने यह भी कहा कि किसी भी मंच पर उनकी अनुमति के बिना उनके नामों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने सभी पक्षों की सुनवाई करते हुए एक्टर के पक्ष में फैसला सुनाया था.