मुंबई: कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस को लेकर हाल ही में करीना कपूर खान का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा. उनके साथ ही कई अभिनेत्रियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने से इंकार करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की. प्रीति जिंटा ने भी इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की. इनके साथ ही कई अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.
करीना ने किया ये पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने स्वतंत्रता दिवस पर कोई पोस्ट ना करते हुए कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए हादसे को लेकर दुख जताया और लिखा-12 साल भी वही स्टोरी, वही प्रोटेस्ट लेकिन हम अभी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं. उनके पोस्ट पर फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा- थैक्यू मैम कोई तो अपनी आवाज उठा रहा है. एक ने कमेंट किया- सबसे दुखी स्वतंत्रता दिवस, महिलाएं अपने वर्कप्लेस पर भी सेफ नहीं हैं. प्रीति जिंटा ने लिखा-हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. इलेक्शन में 63 प्रतिशत महिला वोटर्स हैं. ये वक्त अब महिलाओं की सेफ्टी को प्राथमिकता देना है. ये बहुत दुखद है.
इन एक्ट्रेसेस ने उठाई अपनी आवाज
मृणाल ठाकुर ने इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए पोस्ट किया- 12 साल भी कुछ नहीं बदला, एक डॉक्टर होना क्राइम नहीं है इस देश में उम्मीद रखना ये क्राइम है. आजादी को सेलिब्रेट करना काफी दुखद लग रहा है. इनके अलावा अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, मीरा कपूर, राशि खन्ना, सानिया मिर्जा, कृति सेनन जैसी अभिनेत्रियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और सोशल मीडिया पर रोष व्यक्त किया.