ETV Bharat / entertainment

WATCH: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के प्रोटेस्ट में शामिल हुए विवेक अग्निहोत्री, ममता सरकार पर साधा निशाना - Kolkata Doctor Rape Murder Case

Kolkata Doctor Rape Murder Case : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले को लेकर पूरे देश रोष है. देशभर के डॉक्टर न्याय की मांग करने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं. आज, कोलकाता में हो रहे प्रोटेस्ट में 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी शामिल हुए. इस मामले पर फिल्म मेकर का रिएक्शन भी सामने आया है. देखें वीडियो.

Kolkata Doctor rape-murder case
कोलकाता प्रोटेस्ट में शामिल विवेक अग्निहोत्री (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 21, 2024, 6:49 PM IST

कोलकाता: फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री आज, 21 अगस्त को कोलकाता के डॉक्टर रेप-मर्डर केस के प्रोटेस्ट में शामिल हुए. सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर फिल्म मेकर अब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है. प्रोटेस्ट के दौरान मीडिया के फिल्म मेकर स्थानीय पुलिस और राजनीतिक मसलों को आड़े हाथ लिया है.

विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'डायरेक्ट एक्शन डे के समय से ही रेप को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. बंगाल में सांप्रदायिक, राजनीतिक, चुनावी हिंसा खत्म होनी चाहिए. और हमें बंगाल को फिर से ग्रेट बनाना है. और यह तभी संभव है जब मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पूरी तरह बदल जाए. यह सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है.'

'सरकार पूरी तरह फेल'
मामले के एक्शन पर फिल्म मेकर ने कहा, 'लोग इस केस को कवरअप करने में लगे हैं. लोग इसे डायरेक्टर को ट्रांसफर करने में, एफआईआर लेट करने में इन सब में लगे हुए हैं. इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए थी. यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.'

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, 'मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि कई युवा मुझसे पूछ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि वे प्रेरित हों कि हां, अगर मैं यहां खड़ा होकर विरोध कर सकता हूं, तो वे भी कर सकते हैं. अगर हम चाहते हैं कि भारत सफल हो तो हमें बंगाल को फिर से महान बनाना होगा.'

पुलिस फेल- विवेक अग्निहोत्री
स्थानीय पुलिस के बारे में पूछे गए सवाल पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'पुलिस का शर्मनाक काम रहा. एक लड़की, जिसका सुबह रेप हुआ, उसका एफआईआर रात में क्यों हुई. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि पुलिस फेल रही'.

'लोगों ने इतना त्याग क्यों किया?'
प्रोटेस्ट से पहले कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर मीडिया से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री कहते हैं, 'लोगों ने इतना त्याग क्यों किया? असली कारण यह था कि हमने सोचा था कि स्वतंत्रता के बाद हमें जीवन का अधिकार, जीवन की गरिमा और जीवन का मूल्य मिलेगा'.

बंगाल में रेप और छेड़छाड़ की शिकार- विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल में बहुत बार रिसर्च, इंटरव्यू और आना-जाना करता रहा हूं. हर जगह, लोग मुझे तीन बातें बताते हैं, एक यह कि (पश्चिम) बंगाल खस्ताहाल है, दूसरा यह कि यहां कोई सुरक्षा नहीं है और महिलाएं राजनीतिक रणनीति के तहत रेप और छेड़छाड़ की शिकार होती हैं.'

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, 'तीसरा, कोई उम्मीद नहीं है. मैंने कभी इन बातों पर विश्वास नहीं किया. हालांकि, जिस तरह से आरजी कर अस्पताल की घटना हुई, मुझे समझ में नहीं आता कि इसे छिपाने की क्या जरूरत थी, यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यही कहा'.

यह भी पढ़ें:

कोलकाता: फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री आज, 21 अगस्त को कोलकाता के डॉक्टर रेप-मर्डर केस के प्रोटेस्ट में शामिल हुए. सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर फिल्म मेकर अब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है. प्रोटेस्ट के दौरान मीडिया के फिल्म मेकर स्थानीय पुलिस और राजनीतिक मसलों को आड़े हाथ लिया है.

विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'डायरेक्ट एक्शन डे के समय से ही रेप को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. बंगाल में सांप्रदायिक, राजनीतिक, चुनावी हिंसा खत्म होनी चाहिए. और हमें बंगाल को फिर से ग्रेट बनाना है. और यह तभी संभव है जब मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पूरी तरह बदल जाए. यह सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है.'

'सरकार पूरी तरह फेल'
मामले के एक्शन पर फिल्म मेकर ने कहा, 'लोग इस केस को कवरअप करने में लगे हैं. लोग इसे डायरेक्टर को ट्रांसफर करने में, एफआईआर लेट करने में इन सब में लगे हुए हैं. इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए थी. यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.'

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, 'मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि कई युवा मुझसे पूछ रहे हैं. मैं चाहता हूं कि वे प्रेरित हों कि हां, अगर मैं यहां खड़ा होकर विरोध कर सकता हूं, तो वे भी कर सकते हैं. अगर हम चाहते हैं कि भारत सफल हो तो हमें बंगाल को फिर से महान बनाना होगा.'

पुलिस फेल- विवेक अग्निहोत्री
स्थानीय पुलिस के बारे में पूछे गए सवाल पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'पुलिस का शर्मनाक काम रहा. एक लड़की, जिसका सुबह रेप हुआ, उसका एफआईआर रात में क्यों हुई. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि पुलिस फेल रही'.

'लोगों ने इतना त्याग क्यों किया?'
प्रोटेस्ट से पहले कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर मीडिया से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री कहते हैं, 'लोगों ने इतना त्याग क्यों किया? असली कारण यह था कि हमने सोचा था कि स्वतंत्रता के बाद हमें जीवन का अधिकार, जीवन की गरिमा और जीवन का मूल्य मिलेगा'.

बंगाल में रेप और छेड़छाड़ की शिकार- विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल में बहुत बार रिसर्च, इंटरव्यू और आना-जाना करता रहा हूं. हर जगह, लोग मुझे तीन बातें बताते हैं, एक यह कि (पश्चिम) बंगाल खस्ताहाल है, दूसरा यह कि यहां कोई सुरक्षा नहीं है और महिलाएं राजनीतिक रणनीति के तहत रेप और छेड़छाड़ की शिकार होती हैं.'

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, 'तीसरा, कोई उम्मीद नहीं है. मैंने कभी इन बातों पर विश्वास नहीं किया. हालांकि, जिस तरह से आरजी कर अस्पताल की घटना हुई, मुझे समझ में नहीं आता कि इसे छिपाने की क्या जरूरत थी, यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यही कहा'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.